- Home
- /
- समस्याओं काे लेकर नगरवासियों ने...
समस्याओं काे लेकर नगरवासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर दी दस्तक
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । शहर के सभी प्रभागों में बुनियादी सुविधाओं का आवंटन करने के साथ-साथ समस्याओं का निवारण करने की जिम्मेदारी नगर परिषद प्रशासन की है। लेकिन पिछले अनेक दिनों से शहर के रेवेन्यू कालोनी समेत गणेश नगर में समस्याओं का अंबार होने के बाद भी इनका निवारण नहीं होने से अंतत: सतंप्त नगर वासियों ने सीधे जिलाधिकारी कार्यालय पर दस्तक देकर जिलाधिकारी संजय मीणा को समस्याओं से अवगत कराया। इस समय कांग्रेस के युवा नेता कुणाल पेंदारकर के नेतृत्व में विभिन्न मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। अपने ज्ञापन में नागरिकों ने बताया कि, रेवेन्यू कालोनी और गणेश नगर में नगर परिषद प्रशासन ने नाली का निर्माणकार्य नहीं किया है, जिसके कारण गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा है।
दोनों प्रभागों में इन दिनों गंदगी का आलम होने से लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर होने लगा है। प्रभागांे में अंडरग्राउंंड नाली का निर्माणकार्य करने की मांग नागरिकों ने कई बार नप प्रशासन से की है। लेकिन इस मांग पर निरंतर अनदेखी हो रही है। इस कारण नागरिकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर दोनों प्रभागों में अंडरग्राउंंड नाली का निर्माणकार्य करने की मांग की है। इस मांग पर जिलाधिकारी मीणा ने नाली निर्माणकार्य पूर्ण करने का आश्वासन नागरिकों को दिया है। आंदोलन में कुणाल पेंदाेरकर, प्रफुल बिजवे, अनिल जैन, दिलीप अडेट्टीवार, पुरुषोत्तम वाढणकर, शामराव सिल्लमवार, विश्वनाथ तलांडे, दुधराम रोहणकर, भाऊराव भोयर, मनोज इरकुलवार, साई सिल्लमवार, पुष्पलता कुमरे, उमा देवईकर, रेवती गोरले, रितू जैन समेत दर्जनों की संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
Created On :   11 Nov 2022 3:39 PM IST