फडणवीस से 11 को मिलेंगे मृतकों के परिजन
डिजिटल डेस्क, अमरावती। दो माह पहले प्रभात चौक के पास स्थित जर्जर राजेंद्र लॉज के निचले माले पर स्थित राजदीप कलेक्शन का स्लैब ढहने से 5 निर्दोष लोगों की मृत्यु के मामले की जांच सीआईडी से करने की मांग को लेकर मृतकों के परिजन 11 जनवरी को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भेंट करेंगे। विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटील मृतकों के परिजनों की उपमुख्यमंत्री से भेंट करवाने में मध्यस्थता करेंगे। ऐसा आश्वासन विधायक पोटे ने रविवार को मृतक के परिजन को दिया। जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर को घटित राजेंद्र लॉज हादसे में राजदीप कलेक्शन के व्यवस्थापक रवींद्र परमार की भी मौत हुई थी। रविवार 8 जनवरी को मृतक रवींद्र परमार की पत्नी शिल्पी परमार ने विधायक प्रवीण पोटे से भेंट कर मामले की जांच में चल रही ढिलाई से अवगत कराया। शिल्पी परमार ने कहा कि राजेंद्र लाॅज हादसे में स्थानीय पुलिस की भूमिका शुरुआत से ही संदिग्ध रही है। घटना को लगभग दो माह का समय बीतने के बाद भी मनपा के तीनों अभियंता सुहास चव्हाण, अजय विंचुरकर और विनोद व्होरा फरार है। न्यायालय ने चव्हाण और विंचुरकर की जमानत अर्जी भी खारिज की है। किंतु पुलिस की ओर से आरोपियों को गिरफ्तार करने की दिशा में कोई पहल नहीं की गई है। मामले की सीआईडी जांच की मांग उन्होंने पहले गृहमंत्री के नाते जिले के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी की है लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। विधायक पोटे ने रविवार को मृतकों के परिजनों को 11 जनवरी को अमरावती दौरे पर फडणवीस से भेंट करवाने मध्यस्थता करने का वादा किया।
Created On :   9 Jan 2023 3:37 PM IST