जंगली हाथियों का उत्पात , उजाड़ दिए हरे-भरे खेत

The ravages of wild elephants, desolated green fields
जंगली हाथियों का उत्पात , उजाड़ दिए हरे-भरे खेत
गड़चिरोली जंगली हाथियों का उत्पात , उजाड़ दिए हरे-भरे खेत

डिजिटल डेस्क, आरमोरी(गड़चिरोली)।  देसाईगंज तहसील के बोड़धा क्षेत्र में पांच दिन पूर्व जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। हालांकि वर्तमान में जंगली हाथियों के झुंड ने क्षेत्र से रुख करते हुए गोंदिया जिले में प्रवेश किया है। लेकिन वर्तमान में बोड़धा क्षेत्र के खेतों में नुकसान का मंजर देखने को मिल रहा है। रयत किसान संगठन के जिलाध्यक्ष दिलीप घोडाम ने नुकसानग्रस्त खेतों का दौरा करते हुए संबंधित किसानों को तत्काल वित्तीय मदद देने की मांग की है। एकसाथ 23 की संख्या की संख्या में हाथी के झुंड ने बोड़धा और  रावनवाड़ी परिसर के सैकड़ों किसानों की फसलें उजाड़कर रख दी। बोड़धा निवासी सखाराम शेंदरे, बकाराम शेंदरे, तुकाराम शेंदरे, रुषि मेश्राम, होमराज वाघाडे, पंढरी मेश्राम, धनीराम मेश्राम, मनोहर नेवारे, नानाजी गायकवाड समेत अन्य किसानों की फसलें बर्बाद हो गयी हंै। तत्काल वित्तीय मदद देने की मांग इस समय घोडाम ने की। इस समय महादेव कुमरे, शैलेश बगमारे, प्रीत धोडणे, सुनील कुमरे, सखाराम शेंदरे समेत अन्य उपस्थित थे। 
 

Created On :   28 Sept 2022 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story