चामोर्शी कृषि मंडी के पूर्व सभापति की थानेदार ने की पिटाई!  

The police station beat up the former chairman of Chamorshi Krishi Mandi!
चामोर्शी कृषि मंडी के पूर्व सभापति की थानेदार ने की पिटाई!  
गड़चिरोली चामोर्शी कृषि मंडी के पूर्व सभापति की थानेदार ने की पिटाई!  

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली ।  जिलेभर में चल रही 5 कृषि उपज बाजार मंडी के चुनाव की सरगर्मी के बीच चामोर्शी के थानेदार राजेश खांडवे ने कृषि मंडी के पूर्व सभापति अतुल गण्यारवार को थाने में बुलाकर जमकर पिटाई करने का मामला उजागर हुआ है। इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए अतुल गण्यारपवार पर जिला अस्पताल में उपचार शुरू है। इस बीच गण्यारपवार ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर थानेदार खांडवे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। एक थानेदार द्वारा कृषि मंडी के पूर्व सभापति की पिटाई करने से चामोर्शी के राजनैतिक गलियारे में खलबली मच गयी है।  पीड़ित अतुल गण्यारपवार के भाई अमोल गण्यारपवार ने गुरुवार की शाम गड़चिरोली पहुंचकर एक पत्र परिषद के माध्यम से अपने भाई को न्याय दिलाने के साथ थानेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।  

पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल को सौंपे गए ज्ञापन में अतुल गण्यारपवार ने बताया कि, चामोर्शी के थानेदार राजेश खांडवे ने गुरुवार की प्रात: 5 बजे के दौरान उन्हें करीब चार बार मोबाइल पर संपर्क किया। इस बीच खांडवे ने उन्हें तत्काल पुलिस थाना पहुंचने का फरमान दिया। थानेदार की बात सुनकर अतुल गण्यारपवार स्वयं होकर थाना पहुंचे। जैसे ही वे थाना पहुंचे थानेदार खांडवे ने उन्हें गालीगलौज करना शुरू किया। इस बीच थानेदार ने अपने जूतों समेत पट्टे से गण्यारपवार की जमकर पिटाई की। घटना के समय थाना में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने थानेदार को रोकने का प्रयास करने पर थानेदार ने सभी कर्मचारियों को कक्ष से बाहर चले जाने को कहा। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए भाई का इन्काउंंटर करने की धमकी भी थानेदार द्वारा देने का आरोप अतुल गण्यारपवार ने लगाया है।

थानेदार द्वारा की गयी पिटाई में अतुल गण्यारपवार के बाए हाथ में फ्रैक्चर होकर उनके गले में अंदरूनी मार लगा हुआ है। इस मामले में अतुल गण्यारपवार ने चामोर्शी पुलिस थाना में ही शिकायत देने का प्रयास किया, लेकिन स्वयं थानेदार द्वारा पिटाई करने से थाना में मौजूद किसी कर्मचारी ने उनकी शिकायत नहीं ली। इसी कारण उन्होंने इस मामले में न्याय पाने के लिए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। अपने ज्ञापन से अतुल गण्यारपवार ने थानेदार खांडवे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सेवा से बर्खास्त करने की मांग भी की है। वर्तमान में गंभीर रूप से घायल अतुल गण्यारपवार जिला अस्पताल में भर्ती होकर उन पर उपचार शुरू होने की जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने दी है। इस बीच गड़चिरोली के थानेदार अरविंदकुमार कतलाम ने जिला अस्पताल पहुंचकर अतुल गण्यारपवार का बयान लिया है।  बता दें कि, वर्तमान में कृषि मंडी के चुनाव जारी होकर चामोर्शी मंडी के चुनाव भी शुरू है। अतुल गण्यारपवार निर्दलीय प्रत्याशी होकर उन्होंने अपना पूरा पैनल निर्दलीय के रूप में खड़ा किया है। गत चुनाव में भी वे और उनका पूरा पैनल निर्दलीय के रूप में निर्वाचित हुआ था। इस बीच चुनाव के बीच ही थानेदार द्वारा उनकी जमकर पिटाई करने से चामोर्शी के राजनैतिक गलियारे में खलबली मच गयी है। 
 

Created On :   21 April 2023 1:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story