- Home
- /
- छिंदवाड़ा: पुलिस ने पिटवाई डोंडी तो...
छिंदवाड़ा: पुलिस ने पिटवाई डोंडी तो चिटफंड का भंडाफोड़, 194 लोग शिकायत लेकर पहुंचे थाने
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/परासिया। अनुभाग में पुलिस ने चिटफंड कंपनियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। जिसके तहत क्षेत्र में डोंडी पिटवाई गई। जिसके बाद १९५ लोग चिटफंड कंपनियों के फ्राड की शिकायतें लेकर थाने पहुंचे। अब तक करीब ९ चिटफंड कंपनियों के खिलाफ शिकायतें थाने तक पहुंची है। अधिकांश शिकायतकर्ताओं ने अपनी जमा राशि बिना किसी ब्याज के वापस दिलाने की गुहार लगाई तो कुछ लोगों ने चिटफंड कंपनी पर धोखाधड़ी करने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। पुलिस ने सभी आवेदनों और शिकायतों को लेकर उचित जांच कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास लगातार चिटफंड कंपनियों की धोखाधड़ी संबंधित शिकायतें पहुंचने पर उन्होंने पुलिस से अभियान चलाकर ऐसी कंपनियों के खिलाफ शिकायतें हासिल कर उचित कार्रवाई करने निर्देशित किया था। जिसके तहत परासिया अनुविभाग में पुलिस ने सूचना सार्वजनिक करते हुए चिटफंड कंपनी में जिन लोगों के रुपए फंसे हैं, उनसे शिकायतें और आवेदन प्रस्तुत करने कहा है। जिससे सुबह से ही थाना परिसर में लोगों की भीड़ जुट गई। इस संबंध में एसडीओपी अनिल शुक्ला का कहना है कि आवेदकों सेे आवेदन लिए गए हैं, जिसके अनुसार नियमानुसार अगली कार्रवाई की जाएगी।
इन चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध शिकायतें
परासिया टीआई सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि सांई प्रसाद प्रॉपर्टी लिमिटेड, पल्स इंडिया लिमिटेड कंपनी, रोज वेली लिमिटेड कंपनी, इंडस वेयर इंडस्ट्रीज कंपनी, सांई प्रकाश कंपनी, सहारा इंडिया लिमिटेड कंपनी, एचबीएन डेयरी लिमिटेड, बीएन गोल्ड कंपनी, आरबीएन लिमिटेड कंपनी के विरुद्ध 195 शिकायतें दर्ज कराई गई है।
Created On :   26 July 2020 3:21 PM IST