- Home
- /
- बैंक में पैसे जमा करने जा रहे...
बैंक में पैसे जमा करने जा रहे व्यक्ति की रुपए से भरी बैग छीनी
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। दुकान के व्यवहार के पैसे बैंक में जमा करने जा रहे व्यक्ति के पास की 1 लाख 78 हजार रुपए से भरी बैग छीनने के मामले में शहर पुलिस ने दुकान में काम करने वाले एक युवक व उसके दो मित्रों को धरदबोचा। उनके पास से पैसे व एक दोपहिया जब्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रपुर शहर थाने में 30 अप्रैल को फरियादी सिस्टर काॅलोनी निवासी गुरुदास मानकर ने शिकायत दी कि, दोपहर 4 बजे के दौरान सुलभ प्रोविजन दुकान मालिक रामजीवन परमार के व्यवहार के 1 लाख 78 हजार रुपए लेकर पंजाब नेशनल बैंक में भरने के लिए जा रहा था। जहां बेंगलोर बेकरी के सामने मुस्तफा फर्नीचर के समीप दो अज्ञात दोपहिया पर दो लोगों ने उनके हाथ की पैसों से भरी बैग छीनकर ले गए। शिकायत के आधार पुलिस ने धारा 392, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले की जांच थानेदार अंभोरे के नेतृत्व में एपीआई जयप्रकाश निर्मल ने जांच शुरू की। रिकार्ड के आरोपियों की जांच पड़ताल की। मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमेरे चेक किए, लेकिन मामले का पर्दाफाश करना आसान नहीं था। फरियादी के अनुसार आरोपियों ने चेहरा ढंककर रखा था और उनके कपड़े व अनुमानित उम्र की जानकारी दी थी। ऐसे में सुलभ प्रोविजन में काम करनेवाला नौकर बगड खिडकी निवासी रूपेश लांडगे पर संदेह हुआ। उसका पता निकालकर उसकी गतिविधियों पर ध्यान रखा गया। उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। उसने बताया कि, आरोपी ताज अमान कुरेशी, रितिक प्रभाकर वालकोंडावार के साथ दो दिन से इसके लिए षडयंत्र रचा।
30 अप्रैल को रूपेश लांडगे के बताने पर ताज कुरेशी व रितिक वालकोडावार ने ज्यूपिटर दोपहिया से फरियादी का पीछा कर बेंगलोर बेकरी के पास हाथ में पैसांे से भरी बैग उड़ाकर फरार हो गए। वे लोग बगड खिडकी में रहते हैं, यह जानकारी देने पर एपीआई जयप्रकाश निर्मल ने उनकी टीम के शरीफ शेख, विलास निकोडे, महेंद्र बेसरकर, जयंता चुनारकर, चेतन गज्जलवार, सचिन बोरकर, इमान खान, संजीवनी दराडे के साथ बगड खिड़की में जाकर जाल बिछाया। आरोपी ताज कुरेशी काे हिरासत में लिया गया। उससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने आरोपी रूपेश लांडगे द्वारा बताई हकीकत के तहत कबूली दी। चुराई हुई राशि आरोपी से जब्त की गई। आरोपी ने अपराध के लिए उपयोग में लाई ज्यूपिटर दोपहिया भी मुख्य आरोपी ताज से जब्त की है। तीसरा आरोपी रितिक वालकोंडावार को भी जाल बिछाकर घर से हिरासत में लिया गया। तीनों ने साठगांठ कर चोरी को अंजाम दिया। तीनों आरोपी को पुलिस रिमांड में रखा गया है। मामले की जांच शहर पुलिस कर रही है।
Created On :   4 May 2022 2:27 PM IST