- Home
- /
- विवाह का झांसा देकर किया परिचारिका...
विवाह का झांसा देकर किया परिचारिका का शोषण
डिजिटल डेस्क, अमरावती। अस्पताल में काम करनेवाले परिचारिका के साथ दोस्ती कर प्रेमसंबंध रखते हुए शादी के सपने दिखाकर अलग-अलग जगह ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के गर्भवती होने से आरोपी ने गर्भपात करने कहा। लेकिन पीड़िता ने इंकार करने पर आरोपी द्वारा मारपीट की। पीडिता ने बडनेरा थाने में पहुंच शिकायत की है। जानकारी के अनुसार नागपुरी गेट परिसर निवासी आरोपी अरसलाम काजी वल्द आमीर व संबंधित परिचारिका यह जमील कालाेनी में एक अस्पताल में परिचारिका की नौकरी रही थी। उसी अस्पताल के सामनेवाले अस्पताल में आरोपी अरसलाम काजी भी नौकरी किया करता था। इसी बीच कुछ महीने पहले दोनों की मुलाकात हुई । दाेनों के बीच प्रेमसंबंध बने और अरसलाम ने शादी के बड़े-बड़े सपने दिखाते हुए उसे अलग-अलग जगह के होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पांच माह पूर्व पीडिता गर्भवती रही। तब आरोपी ने पीड़िता को गर्भपात की दवाई लाकर दी। लेकिन पीड़िता ने उसे लेने से इंकार किया किया। पश्चात आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट की। लेकिन जब शादी की बात आई तो आरोपी शादी करने से मुखर किया। पश्चात पीड़िता बुधवार को बडनेरा पुलिस थाने में पहुंची और शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी अरसलाम काजी के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Created On :   27 Oct 2022 3:15 PM IST