दसवें दिन भी जारी रहा गोंडवाना यूनिवर्सिटी कर्मियों का आंदोलन

The movement of Gondwana University workers continued even on the tenth day
दसवें दिन भी जारी रहा गोंडवाना यूनिवर्सिटी कर्मियों का आंदोलन
गड़चिरोली दसवें दिन भी जारी रहा गोंडवाना यूनिवर्सिटी कर्मियों का आंदोलन

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। गोंडवाना विश्व विद्यालय अधिकारी व कर्मचारी संगठन द्वारा अपनी विविध लंबित मांगों को लेकर विवि परिसर में बेमियादी आंदोलन शुरू है। सोमवार को लगातार दसवें दिन जारी इस आंदोलन के चलते विवि प्रबंधन का सारा कामकाज पूरी तरह प्रभावित हुआ है। कर्मचारियों की विभिन्न मांगों में गोंडवाना विश्व विद्यालय के कुल 796 पदों को सांतवा वेतन आयोग लागू करने, आश्वासित प्रगति योजना का रद्द किया गया शासनादेश पुन: लागू करने, सांतवा वेतन आयोग का लाभ ले रहे कर्मचारियों को 58 माह की बकाया राशि तत्काल अदा करने, विवि कर्मचारियों को पांच दिनों का सप्ताह लागू करने, सरकारी नियमानुसार कर्मचारियों को पदोन्नति योजना का लाभ देना, 2005 के बाद नियुक्त हुए सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देना, शिक्षकेतर कर्मचारियों की पदभर्ती करने सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर विवि के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा बेमियादी आंदोलन किया जा रहा है। जिससे विवि के अनेक कार्य अधर में पड़े हुए हैं। 
जिसका खामियाजा विवि से संलग्नित महाविद्यालयों समेत विद्यार्थियों काे उठाना पड़ रहा हंै।

Created On :   28 Dec 2021 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story