- Home
- /
- तीसरे दिन भी नहीं पहुंची मां शावकों...
तीसरे दिन भी नहीं पहुंची मां शावकों को पगमार्क के पास पहुंचाया, आज हाथियों का दल करेगा बाघिन की सर्चिंग
डिजिटल डेस्क, कटनी। वन परिक्षेत्र बरही के ग्राम झिरिया में किसान की बाड़ी में मिले शावकोंको तीसरे दिन भी मां का इंतजार था। वन विभाग की टीम ने शावकों का रेस्क्यू कर बाघिन के पगमार्क के आसपास शिफ्ट कर दिया है। वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मंगलवार को भी झिरिया में कैम्प किए थे। वर्तमान में वन विभाग का 25 कर्मचारियों को शावकों की देखरेख एवं बाघिन की लोकेशन ट्रेस करने लगाया गया है।
झिरिया गांव से 7-8 किलोमीटर दूर जंगल में बाघिन के पगमार्क मिलने से वन विभाग के अफसरों को उम्मीद थी कि बाघिन अपने बच्चों से मिलने अवश्य आएगी लेकिन तीसरे दिन भी नहीं पहुंची। अब बुधवार से हाथियों का दल बाघिन की खोज खबर लेगा। फिलहाल शावकों की तगड़ी निगरानी की जा रही है। ज्ञात हो कि रविवार सुबह झिरिया में रामनरेश साहू की बाड़ी में बाघ शावक मिलने से सनसनी फैल गई थी। वन विभाग एवं पुलिस टीमों ने पहुंचकर मोर्चा संभाला और पहले दिन ग्रामीणों को शावकों से दूर किया।
बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व से आई टीम ने सोमवार को शावकों का रेस्क्यू कर बस्ती से दूर सुरक्षित स्थान में पहुंचाया था। जानकारी के अनुसार एपी सीसीएफ आर.डी.महला, डीएफओ आर.सी.विश्वकर्मा, बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के असिस्टेंट फील्ड डायरेक्टर स्वरूप दीक्षित मंगलवार को भी कैम्प किए रहे।आधा दर्जन बाघों को मूवमेंझिरिया गांव बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के बफर जोन से सटा हुआ है। यहां लगभग आधा दर्जन बाघों का मूवमेंट बना रहता है।कुछ दिनों पहले ही सिद्ध बाबा के समीप एक बाघ ने बीच रोड में आसन जमा कर राहगीरों का रास्ता रोक लिया था। महुआ के सीजन में आए दिन बाघ के हमले की घटनाएं सामने आती हैं।
आज से होगी सर्चिंग एसडीओ फारेस्ट राहुल मिश्रा के अनुसार दो दिन से बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व से आए डॉग स्क्वाड के साथ वन .विभाग की टीम द्वारा बाघिन की सर्चिंग की जा रही थी। 7-8 किलोमीटर के एरिया में पगमार्क मिले हैं। बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व से 25 सदस्यीय हाथियों द्वारा दल बुधवार से बाघिन की सचिंग की जाएगी।
Created On :   15 Dec 2021 7:26 PM IST