गौवंश की खाल ले जा रहे वाहन को भीड़ ने फूंका

The mob torched the vehicle carrying the skin of the cow
गौवंश की खाल ले जा रहे वाहन को भीड़ ने फूंका
ट्रक चालक की पिटाई गौवंश की खाल ले जा रहे वाहन को भीड़ ने फूंका

डिजिटल डेस्क, मोर्शी (अमरावती)। गोवंश की खाल बिक्री के लिए ले जा रहे पिकअप टाटा झेन वाहन से आ रही दुर्गंध से संतप्त हुई भीड़ ने चालक को वाहन से नीचे उतारकर उसकी बुरी तरह पिटाई करते हुए वाहन को आग लगा दी। यह घटना मोर्शी थाना क्षेत्र के तहत अमरावती मार्ग पर साबू मंगल कार्यालय के सामने शनिवार देर रात 10.30 बजे के दौरान घटित हुई। 
राज्य सरकार ने गोवंश हत्या पाबंदी का कानून करने के बाद भी इस कानून का उल्लंघन कर मध्यप्रदेश के मोरगांव से पीकअप टाटा झेन क्रमांक एमएच 27/एक्सडी 8451 में गोवंश की खाल डालकर वरुड़, मोर्शी होते हुए अमरावती बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था। इसी बीच मोर्शी स्थित साबू मंगल कार्यालय के सामने इस पीकअप टाटा झेन को रोककर संतप्त हुए लोगों ने चालक को नीचे उतारकर उसकी पिटाई की और गाड़ी की केबिन को आग लगा दी। घटना की खबर मिलते ही मोर्शी पुलिस का दल घटनास्थल पर दाखिल हो गया। उस समय सैकड़ों की तादाद मंे लोग वहां खड़े थे। उनकी मदद से पुलिस ने आग बुझाई। इस गाड़ी के चालक दिनेश मोहिते (35) को गिरफ्तार किया गया है। पिकअप झेन गाड़ी को जलाने के मामले में मोर्शी पुलिस ने धारा 435 के तहत मामला दर्ज करते हुए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है। अमरावती में लगातार गोवंश की अवैध यातायात शुरू है। गोवंश का कत्ल कर उसकी खाल बिक्री के लिए ले जाने के चलते लोगों का रोष बढ़ जाने के कारण उन्होंने वाहन को ही आग लगा दी। गौरतलब है कि मोर्शी में दो दिन पहले ही कत्ल के लिए ले जा रहे पांच लाख रुपए के गोवंश को जीवनदान देकर उन्हें गौशाला भेजा गया था।

Created On :   21 Nov 2022 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story