- Home
- /
- दो दिन का दौरा एक दिन में ही...
दो दिन का दौरा एक दिन में ही निपटाकर लौट गये मंत्री महोदय

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। राज्यमंत्री प्राजक्त तनपुरे दो दिवसीय गड़चिरोली जिले के दौरे पर यहां पहुंचे थे। पहले ही दिन उन्हें जानकारी मिली कि, उनके िनर्वाचन क्षेत्र में राकांपा सुप्रीमो शरद पवार का दौरा तय हुआ है। इस कारण वे दो दिन का दौरा एक दिन में ही निपटाकर गड़चिरोली से लौट गये। आदिवासी विकास विभाग के राज्यमंत्री होने के कारण उनके द्वारा आदिवासी आश्रम-शालाओं को भेंट देने के साथ विभागों का जायजा लेने की अपेक्षा थी मात्र ऐसा नहीं हो पाया। उल्लेखनीय यह भी है कि, वे पहली ही बार आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले में पहुंचे थे। बता दें कि, 27 अक्टूबर को राज्य के नगर विकास, आदिवासी विकास, मदद व पुनर्वसन राज्यमंत्री प्राजक्त तनपुरे गड़चिरोली जिले के दौरे पर पहुंचे। इस समय उन्होंने पत्रकारों को बताया कि, वे पहली बार ही गड़चिरोली पहुंचे हंै। आदिवासियों के साथ रू-ब-रू होने के बाद वे यहां की जमीनी स्तर की समस्याओं से अवगत हुए हंै। जिले के दुर्गम इलाकों में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की समस्या काफी है। सरकारी स्तर पर इसका निवारण करने का प्रयास किया जाएगा।
जिले के अधिकांश आदिवासी गांवों में अाजादी के सात दशकों बाद भी बिजली जैसी बुनियादी सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी है। ऐसे गांवों में आदिवासी विकास विभाग के जरिए बिजली आपूर्ति की जाएगी। जिले में बिजली का उपयोग काफी कम है। इस कारण यहां किसी तरह की लोडशेडिंग शुरू नहीं होगी। इस समय पत्र परिषद में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध मोहिते, जिला परिषद सदस्य भाग्यश्री आत्राम प्रमुखता से उपस्थित थी। पत्र परिषद के पूर्व राज्यमंत्री तनपुरे ने पद्मश्री डा. अभय बंग के चातगांव स्थित सर्च अस्पताल को भेंट देकर डा. अभय बंग व डा. रानी बंग से चर्चा की। इसके बाद वे सालमारा गांव में राकांपा की ओर से आयोजित सम्मेलन में पहुंचे। इस समय उन्होंने आदिवासियों को संबोधित भी किया। इस सम्मेलन में सालमारा समेत क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Created On :   28 Oct 2021 2:55 PM IST