- Home
- /
- वाहन चालक से दो लाख रुपए छीन कर रफू...
वाहन चालक से दो लाख रुपए छीन कर रफू चक्कर हुए नकाबपोश
डिजिटल डेस्क, धारणी (अमरावती)। धारणी से बुरहानपुर जा रहे पिकअप के चालक को कलमखार गांव के समीप अज्ञात तीन लुटेरों ने फिल्मी स्टाइल से रोककर मारपीट कर 2 लाख रुपए छीन कर फरार हो गए। धारणी पुलिस फरार तीन लुटेरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक बुरहानपुर के हार्डवेयर व्यवसायी जवाहरलाल एंड सन्स की धारणी शहर के हार्डवेअर दुकानों में विविध सामग्री जाती है। जिसकी वसूली बुरहानपुर निवासी पिकअप वाहन चालक माेहम्मद आसिफ करता है। बुधवार की शाम वह धारणी पहंुचा। धारणी के सौदागर हार्डवेअर संचालक राशीद सौदागर ने मोहम्मद आसिफ को रात 8 बजे खरीदी किए माल के 2 लाख रुपए नकद दिए अौर रात 9 बजे मोहम्मद आसिफ धारणी से बुरहानपुर के लिए निकला ही था कि कलमखार से धुलघाट गांव के बीच दोपहिया पर सवार तीन नकाबपोश लुटेरों ने वाहन को रोका। चालक मोहम्मद आसिफ के साथ मारपीट कर उसके पास से 2 लाख रुपए नकद छीनकर वहां से भाग निकले। चालक आसिफ ने इसकी जानकारी धारणी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहंुच पंचनामा किया व शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Created On :   14 Oct 2022 3:52 PM IST