शादी की पहली वर्षगांठ पर विवाहिता ने लगा ली फांसी 

The married woman hanged herself on the first anniversary of her marriage.
शादी की पहली वर्षगांठ पर विवाहिता ने लगा ली फांसी 
आत्महत्या शादी की पहली वर्षगांठ पर विवाहिता ने लगा ली फांसी 

डिजिटल डेस्क,  अमरावती।  शादी की पहली ही सालगिराह के दिन चिखलदरा से घर लौटे पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। जहां विवाहिता ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने पति, देवर और सांस के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। यह घटना सोमवार की देर रात गणेश नगर परिसर में घटित हुई है। 

जानकारी के मुताबिक नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के गणेश नगर निवासी स्नेहल सावध का गोविंद सावद के साथ पिछले साल 21 नवंबर को शादी हुई थी। गत सोमवार को शादी की पहली सालगिरह रहने से पति-पत्नी सुबह चिखलदरा घूमने के लिए गए। जहां स्नेहल ने चिखलदरा में एक दिन रुकने की बात कही। लेकिन वहां पर गोिवंद ने पत्नी के साथ झगड़ा कर देर शाम उसे घर पर वापस लाया। घर पर लाने के बाद दोनो पति-पत्नी के फिर से  झगड़ा हुआ।  शादी की पहली सालगिराह को लेकर बधाई देने के लिए मोबाइल पर लगातार फोन और मैसेज आ रहे थे। लेकिन कुछ देर बाद विवाहिता ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। यह घटना सामने आते ही इसकी जानकारी नांदगंाव पेठ पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का पंचनामा कर शव को पोस्टमाटम के लिए भेजा।  वहीं मंगलवार को मृतक स्नेहल के पिता ने नांदगांव पेठ थाने में शिकायत की। जिसके तहत पुलिस ने पिता गोविंद सावद, देवर आशिष सावध और सांस के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने हेतु धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। 
 
खुदकुशी के पहले पिता को भेजा "आई एम सॉरी का मैसेज"  
जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात स्नेहल सावध ने घर में फांसी लगाने के पहले पिता को मोबाईल पर "आई एम सॉरी का मैसेज"  का मैसेज भेजा था। लेकिन उसके पिता काम में व्यस्थ रहने से वह मैसेज नहीं देख पाए। लेकिन  मैसेज खोलने के पहले ही उन्हें खबर मिली कि उनके बेटी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। इस घटना को लेकर मृतक स्नेहल के परिजनों ने सावध परिवार पर कई आरोप भी लगाए है। जिसकी वजह से उनकी बेटी खुदकुशी करने के लिए मजबुर हुई थी।  
 

Created On :   24 Nov 2022 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story