- Home
- /
- सेंट्रल जेल भेजा गया शराब तस्करी का...
सेंट्रल जेल भेजा गया शराब तस्करी का मुख्य आरोपी, बडे नाम भी आ साकते है सामने।
- बदमाश रंजीत कुशवाहा निवासी अहिरगांव अब तक हाथ नहीं आया है।
डिजिटल डेस्क, सतना। अवैध शराब के जखीरे के साथ गिरफ्तार आरोपी शिवम उर्फ पिंटू विश्वकर्मा पिता धर्मेंद्र (25) निवासी पडख़़ुरी थाना रामपुर बाघेलान को 3 दिन की रिमांड के बाद कोलगवां पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे सेंट्रल जेल भेज दिया गया। इससे पूर्व आरोपी के एक साथी संदीप साकेत पिता सूर्यभान (20) निवासी जुड़मनिया जिला रीवा को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है, जबकि फरार बदमाश रंजीत कुशवाहा निवासी अहिरगांव अब तक हाथ नहीं आया है। इससे पूर्व पूछताछ में मुख्य आरोपी शिवम ने अवैध शराब लाने से लेकर पैकिंग और सप्लाई के रूट का खुलासा किया, तो बड़े और फुटकर खरीददारों के नाम भी उगल दिए।
ये है मामला:-
गौरतलब है कि पुलिस ने कृपालपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक मकान में 5 दिसंबर की रात को छापा मारकर शिवम उर्फ पिंटू विश्वकर्मा और संदीप साकेत को गिरफ्तार करते हुए 230 पेटी देशी और अंग्रेजी शराब के साथ ही 571 होलोग्राम, रैपर, चेकबुक, 2 बाइक और 2 मोबाइल समेत 19 लाख 87 हजार का सामान जब्त कर लिया था। कार्रवाई के दौरान आरोपी रंजीत कुशवाहा भाग निकला था। वहीं बरामद होलोग्राम को भोपाल स्थित सप्लायर कंपनी और शराब का सैंपल फारेंसिक लैब सागर भेजा गया है, दोनों जगह से रिपोर्ट मिलने पर धाराएं बढ़ सकती हैं, तो अवैध धंधे में शामिल बड़े नाम भी सामने आ सकते हैं।
Created On :   10 Dec 2021 4:27 PM IST