खासदार सांस्कृतिक महोत्सव में बिखरा सूरों का जादू

The magic of music spread in MP cultural festival
खासदार सांस्कृतिक महोत्सव में बिखरा सूरों का जादू
 युवा दिलों की धड़कन बने अमित त्रिवेदी खासदार सांस्कृतिक महोत्सव में बिखरा सूरों का जादू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चेहरा खुशी से खिला रहे, लोग मुस्कुराएं, आनंद में डूब जाएं, कुछ गुनगुनाएं, गीत गाएं या फिर नाच उठे, ये फितूर मेरा लाया है मुझको तेरे करीब। खासदार सांस्कृतिक महोत्सव की इसी संकल्पना को साकार करते हुए रविवार को अमित त्रिवेदी ने नमो-नमो जी शंकरा, भोलेनाथ शंकरा गाते हुए मंच पर कदम रखा। उनकी आमद और मदहोश कर देने वाली आवाज के गूंजते ही युवाओं के मोबाइल उनका लाइव परफार्मेंस रिकार्ड करने के लिए हवा में झूलते नजर आए। ‘रूठे ख्वाबों को मना लेंगे’, ‘नैना दा क्या कसूर’ प्यारा सा चेहरा दिखा है, आदि  अनेक लोकप्रिय गीत उन्होंने पेश किए। खासदार सांस्कृतिक महोत्सव में आमंत्रित करने पर मैं नितीन गडकरी का आभारी हूं।  ऐसा महोत्सव देश के प्रत्येक शहर में आयोजित होना चाहिए। यह इच्छा अमित त्रिवेदी ने व्यक्त की। सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल करने वाले गायक, वादक, संगीतकार व गीतकार अमित त्रिवेदी के ‘रॉकिंग परफॉर्मंेस’ से युवावर्ग थिरकने लगा, गाने लगा और उनके संगीत की प्रशंसा करने लगा। 

चमक उठे मोबाइल : सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, धर्म विज्ञान, प्रौद्योगिकी, राजनीति के  क्षेत्र में विशेष छाप छोड़ने वाले केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के सम्मान में उपस्थित जनसमुदाय ने ईश्वर देशमुख शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के मैदान पर मोबाइल से टार्च जलाकर अभिवादन किया।

युवाओं के लिए खास रहा दिन
ईश्वर देशमुख शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के मैदान पर श़ुरू खासदार सांस्कृतिक महोत्सव का तीसरा दिन युवाओं के लिए उत्साहवर्धक व मनोरंजक साबित हुआ। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी की संकल्पना से साकार देश के इस सबसे बड़े खासदार सांस्कृतिक महोत्सव में तीसरे दिन की शुरुआत  ‘जागर राष्ट्रभक्तिचा’  देशभक्ति पर गीतों के कार्यक्रम से हुई। श्याम देशपांडे के नेतृत्व में एक समूह ने सूर संगम ताल संगम, जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है आदि गीत प्रस्तुत किए। ‘मीट माय फ्रेंड्स’ सेगमेंट में अरुण कामत ने ‘ये फितुर मेरा’, यशिता शर्मा ने ‘मै परेशान’, मेघना मिश्रा ने ‘लव यू जिंदगी’व देवेंद्र पाल सिंह ने ‘एक कुड़ी’ गीत प्रस्तुत कर तालियां बंटोरीं। इसके अलावा प्यार का सफर’, ‘प्यार में सफर’ जैसे विविध गाने पेश कर गायकों ने प्रेम गीतों की वर्षा कर समा बांधा। 

यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, नागपुर मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर ब्रिजेश दीक्षित, भंडारा के जिलाधिकारी डॉ. योगेश कुंभेजकर, जिला परिषद की सीइओ सौम्या शर्मा, महामेट्रो के अनिल कोकाटे, एड. आनंद परचुरे, दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के संचालक डॉ. दीपक खिरवड़कर, मिकी अरोरा, नितीन मारिया आदि प्रमुखता से उपस्थित थे। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन रेणुका देशकर व बाल कुलकर्णी ने किया। 

खासदार सांस्कृतिक महोत्सव की सफलतार्थ आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रा. अनिल सोले,  उपाध्यक्ष प्रा. मधुप पांडे, डॉ. गौरीशंकर पाराशर, अशोक मानकर, दिलीप जाधव, सचिव जयप्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रा. राजेश बागड़ी,  सदस्य बाल कुलकर्णी, सारंग गडकरी, अविनाश घुशे, हाजी अब्दुल कादीर, संदीप गवई, संजय गुलकरी, रेणुका देशकर, एड. नितीन तेलगोटे, विलास त्रिवेदी, आशीष वांदिले, चेतन कायरकर, भोलानाथ सहारे, किशोर पाटील,  मनीषा काशिकर आदि ने अथक प्रयास किए। 
 

Created On :   5 Dec 2022 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story