- Home
- /
- पोस्टमार्टम के बाद हुआ नाबालिग का...
पोस्टमार्टम के बाद हुआ नाबालिग का अंतिम संस्कार
डिजिटल डेस्क, अमरावती। बडनेरा बाइपास पर कार व ट्रक के बीच हुए टक्कर में एक युवक व नाबालिग लड़की की मौत हो गयी। भारी तनाव के बीच युवती के पोस्टमार्टम के बाद पुलिस के कड़े बंदोबस्त के बीच नाबालिग का अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार शिवाजी नगर निवासी युवक-युवती सोमवार की सुबह कार में सवार होकर राष्ट्रीय महामार्ग पर घूमने के लिए निकले थे। कोंडेश्वर टी-प्वाइंट पर खडे ट्रक से कार जा टकरायी। इस भीषण सड़क दुर्घटना में कार सवार युवक व नाबािलग की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी थी। जिसके बाद जिला अस्पताल में लाए गए शव को देख दोनों मृतक के परिजनों के बीच आपस में ही जमकर मारपीट हुई थी। बढ़ते तनाव को लेकर नाबालिग के परिजनों ने युवक के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग को लेकर अड़े रहे। जिससे यहां अस्पताल परिसर में तनाव की स्थिति निर्माण हुई थी। बडनेरा थाने में मृतक आदित्य विश्वकर्मा के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद मंगलवार की सुबह नाबालिग का पोस्टमार्टम किया गया। फिर से दोनों परिजनों के बीच किसी तरह का विवाद न हो इस लिए पुलिस का कड़ा बंदोबस्त लगाया गया था और इसी बंदोबस्त के बीच उस नाबालिग लड़की का अंतिम संस्कार किया गया।
Created On :   21 Dec 2022 3:48 PM IST