जज भी अपना और अदालत भी अपनी , लोगों से ऐंठी रकम

The judge is also his own and the court is also his own, the amount collected from the people
जज भी अपना और अदालत भी अपनी , लोगों से ऐंठी रकम
धोखाधड़ी जज भी अपना और अदालत भी अपनी , लोगों से ऐंठी रकम

डिजिटल डेस्क, अमरावती। स्थानीय गाड़गेनगर थाना क्षेत्र के तहत पंचवटी चौक में कोई रामटेके नामक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपना ही कानून, अपने ही जज और अपना ही न्यायालय की तर्ज पर एक लवाद स्थापित किया है। लवाद के तहत रामटेके नामक व्यक्ति ने कुछ लोगों से मुकदमे चलाने के लिए और संबंधितों को नोटिस देने के नाम पर लाखों रुपए लिए। इस तरह का आरोप अमरावती जिला वकील संघ ने जिलाधिकारी से की गई शिकायत में किया था। यहां तक कि, जिला सरकारी वकील सुनील देशमुख ने न्यायाधीश काझी से शिकायत कर पंचवटी चौक पर लवाद चलाने वाले रामटेके पर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया था। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए न्यायाधीश काझी ने गाड़गेनगर परिक्षेत्र की सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटील को जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए थे। एसीबी पूनम पाटील ने जांच कर न्यायाधीश काझी को शनिवार को रिपोर्ट सौंपी। इस बीच उके नामक एक व्यक्ति ने इसे लवाद के जरिए उसके मकान पर कब्जा करनेे के मामले में संबंधित व्यक्ति को नोटिस देने के लिए शुल्क के तौर पर रकम दी थी। उसी उके ने मंगलवार को गाड़गेनगर थाने में शिकायत दर्ज की। उके का कहना है कि फर्जी लवाद चलाने वाले व्यक्ति ने उनसे पैसे लेकर धोखाधड़ी की।  

Created On :   19 Oct 2022 12:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story