कलेक्टर्स-एसपी कॉन्फ्रेंस में छाया रहा लॉ एण्ड ऑर्डर का मुद्दा, सीएम बघेल की अफसरों को दो टूक -जीरो टॉलरेंस अपनाएं, एसपी खुद रात में गश्त पर निकलें

कलेक्टर्स-एसपी कॉन्फ्रेंस में छाया रहा लॉ एण्ड ऑर्डर का मुद्दा, सीएम बघेल की अफसरों को दो टूक -जीरो टॉलरेंस अपनाएं, एसपी खुद रात में गश्त पर निकलें
छत्तीसगढ़ कलेक्टर्स-एसपी कॉन्फ्रेंस में छाया रहा लॉ एण्ड ऑर्डर का मुद्दा, सीएम बघेल की अफसरों को दो टूक -जीरो टॉलरेंस अपनाएं, एसपी खुद रात में गश्त पर निकलें

डिजिटल डेस्क, रायपुर। करीब साल भर बाद हो रही कलेक्टर्स-एसपी कॉन्फ्रेंस में पहले दिन लॉ एण्ड ऑर्डर का मुद्दा छाया रहा। न्यू सर्किट हाउस में कॉन्फ्रेंस ऐसे समय शुरू हुई जबकि विपक्षी दल भाजपा लॉ एण्ड ऑर्डर तथा आदिवासी आरक्षण सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर शनिवार से मोर्चा खोल चुकी है। पहले दिन भाजपा ने राज्य के कई जिलों में आदिवासी आरक्षण की मांग को लेकर चक्का जाम आंदोलन किया। इधर कान्फ्रेंस शुरू होते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लॉ एण्ड ऑर्डर के मुद्दे पर कलेक्टर और एसपी से दो टूक कहा कि जीरो टॅलरेंस की नीति पर चलें। विजिबल पुलिसिंग पर फोकस करें. और एसपी स्वयं रात में गश्त पर निकलें।

गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा बिगड़ती कानून व्यवस्था, शराबबंदी, महिला अपराध, आदिवासी आरक्षण, घोषणा पत्र के अमल में विफलता आदि के मुद्दों को लेकर प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से जनांदोलन चलाने का ऐलान कर चुकी हैे। नक्सल घटनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों में जुड़े लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को शिक्षा स्वास्थ तथा बिजली की सुविधा मुहैया कराने और उन्हें रोजगार से जोडऩे के कलेक्टर्स को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा उसमें आ रही समस्याओं को लेकर कलेक्टर्स से रविवार को भी चर्चा करेंगे।

पहले दिन चार बड़े मुद्दे उठे

कान्फ्रेंस में चिटफंड कंपनियों, नशे के कारोबार, ऑनलाइन जुआ तथा महिला सुरक्षा के मुद्दे पर मुख्यमंत्री खुल कर बोले। मुख्यमंत्री का अफसरों से पहला सवाल चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ही था। डीजीपी अशोक जुनेजा ने उन्हें ब्रीफ किया लेकिन मुख्यमंत्री अब तक की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं दिखे। उन्होंने चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाने और निवेशकों का पैसा लौटाने के निर्देश दिये। नशे के अवैध कारोबार, ऑनलाइन जुआ को लेकर भी मुख्यमंत्री ने सख्त किार्रवाई करने और अन्य राज्यों से समन्वय स्थापित करते हुए इनका नेटवर्क तोडऩे केे निर्देश दिए।  मुख्यमंत्री ने महिलाओं के विरुद्ध अपराधों को रोकने के लिए महिला गश्त पीसीआर वाहन शीघ्र शुरू किए जाने की भी बात कही।
 

Created On :   8 Oct 2022 11:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story