- Home
- /
- ससुरालवालों ने दहेज में मांगी कार, ...
ससुरालवालों ने दहेज में मांगी कार, विवाहिता ने लगाई फांसी
डिजिटल डेस्क, अहमदनगर। तिसगांव (तहसील पाथर्डी) में एक विवाहित महिला को उसके पति से कार खरीदने के लिए 2 लाख रुपये की मांग की तथा पैसे लाने के लिए शारीरिक तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता तेजश्री धीरज रंधावाने (उम्र 22) ने फांसी लेकर आत्महत्या कर ली। दिवंगत विवाहिता के पिता आदिनाथ बलदेव केलकर के शिकायत पर (कासार पिंपलगांव, तहसील पाथर्डी के निवासी) पति धीरज बाबासाहेब रंधावाने, ससुर बाबासाहेब फकदराव रंधावाने, सास सुनीता बाबासाहेब रंधावाने और हिरण सूरज बाबासाहेब रंधावाने इन सभी निवासी( तिसगांव, ताल पाथर्डी) के खिलाफ पाथर्डी पोलीस थाने में रोकथाम अधिनियम के तहत सभी पर मामला दर्ज किया गया है। 1 मार्च से 23 अप्रैल 2022 के बीच एक विवाहित महिला को उसके पति तथा ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे। तेजश्री केलकर की शादी 13 अगस्त 2020 को धीरज रंधावाने से हुई थी। शुरुआत में, लड़की को उसके ससुराल वालों ने खूब सराहा।
बाद में, मार्च 2022 में, तेजश्री को अपने पति के लिए कार खरीदने के लिए मौके से 2 लाख रुपये लाने के लिए कहा गया। भुगतान नहीं होने पर पति व ससुर ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। अच्छी तरह से खाना पकाना नहीं आता तथा अच्छी तरह से बच्चे की देखभाल करने नहीं आता यह कहकर बार-बार उसे शारीरिक तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। इस घटना से तंग आकर उनकी बेटी तेजश्री रंधावाने ने शनिवार 23 अप्रैल को अपने आवास पर फांसी लगा ली। यह शिकायत पुलिस थाने में दर्ज की। इन सभी बातों से तंग आकर उसने 23 अप्रैल को घर में खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली उसे इलाज के लिए अहमदनगर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि उसके पिता ने शिकायत में कहा है कि उसकी मौत हो गई 25 अप्रैल को महिला के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया तथा शव को अंतिम संस्कार के लिए मौके के परिजनों को सौंप दिया गया।
Created On :   27 April 2022 4:13 PM IST