राजभवन पहुंचे कांग्रेस के आदिवासी विधायकों को भी राज्यपाल ने 10 सवालों की सूची पकड़ा दी

The governor also gave a list of 10 questions to the tribal MLAs of Congress who reached the Raj Bhavan
राजभवन पहुंचे कांग्रेस के आदिवासी विधायकों को भी राज्यपाल ने 10 सवालों की सूची पकड़ा दी
छत्तीसगढ़ राजभवन पहुंचे कांग्रेस के आदिवासी विधायकों को भी राज्यपाल ने 10 सवालों की सूची पकड़ा दी

डिजिटल डेस्क, रायपुर। आरक्षण विधेयकों पर हस्ताक्षर करने की मांग को लेकर कांग्रेस के आदिवासी विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा। जवाब में राज्यपाल अनुसुईया उईके ने 10 सवालों की सूची उन्हें भी पकड़ाते हुए कहा, ‘इनका जवाब सरकार से मिल जाए तो हस्ताक्षर कल हो जाएगा।’ कांग्रेस के आदिवासी विधायकों के प्रतिनिधमंडल का प्रतिनिधित्व कर रहे आदिवासी विकास और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि,हम सबने राज्यपाल से मिलकर आग्रह किया, क्योंकि इसकी वजह से बहुत सी नियुक्तियां रुकी हुई हैं।

डॉ. टेकाम ने कहा, राज्यपाल भी चाहती हैं कि दस्तखत हो जाएं। उन्होंने विधेयकों पर हस्ताक्षर करने से इनकार नहीं किया है। उनका कहना है कि लीगल एडवाइज ले रही हूं और कुछ जानकारियां सरकार से मांगी है। जैसे ही मिलता है वे दस्तखत करने को तैयार हैं। इस बीच संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने कहा, राज्यपाल ने खुद ही बताया है कि उन्होंने इस संबंध में राष्ट्रपति से बात की है। राष्ट्रपति भी इस बात से चिंतित हैं। ऐसे में राज्यपाल जो निर्णय लेंगी वे उसमें साथ हैं। विधेयकों पर हस्ताक्षर के बारे में उनका रटा रटाया जवाब है कि जो 10 बिंदुओं पर जानकारी मांगी है, उसका जवाब आ जाएगा तो मैं दस्तखत कर दूंगी।

 

Created On :   24 Dec 2022 8:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story