चंद्रपुर के लालपेठ कॉलरी के क्वार्टर की गैलरी ढही

The gallery of Lalpeth colliery quarter of Chandrapur collapsed
चंद्रपुर के लालपेठ कॉलरी के क्वार्टर की गैलरी ढही
आधी रात को चंद्रपुर के लालपेठ कॉलरी के क्वार्टर की गैलरी ढही

डिजिटल डेस्क,  चंद्रपुर। वेकोलि चंद्रपुर क्षेत्र के लालपेठ उपक्षेत्र अंतर्गत डीएसएम क्वार्टर नंबर 30 , 31 , 32 के सामने की गैलरी की दीवार अचानक भरभराकर गिर गयी। ठंड अधिक होने और रात का समय होने से नीचे के क्वार्टर के लोग घर के भीतर थे जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है लेकिन क्वार्टरों के टीन का शेड क्षतिग्रस्त हो गया। घटना रविवार की रात 12 बजे हुई। वेकोलि की ओर से उनके कर्मचारियों के निवास के लिए क्वार्टर बनाकर दिए गए हैं। इन क्वार्टरों में वेकोलि की ओर से पानी, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती हैं। लालपेठ कालरी के मायनर्स क्वार्टर नं. 30 , 31 , 32 के गैलरी का हिस्सा अचानक गिर गया किंतु रात का समय होने से 28 27 और 26  में रहने वाले लोग बाल बाल बच गए। क्वार्टर क्रं. 28 और  26 के टिन का शेड पूर्णत क्षतिग्रस्त हो गया है।    सुबह  घटना की जानकारी  परिसर में फैल गयी , जिसके बाद  लालपेठ उपक्षेत्र के उपक्षेत्रीय प्रबंधक मनीष पोड़े, उपक्षेत्रीय कार्मिक अधिकारी शिवा प्रसाद,  सीटू संगठन के वेकोलि महामंत्री जी. रमन्ना, क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य सुदामा यादव समेत विविध कामगार कामगार संगठन के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मलबा हटाने का काम शुरू किया। बता दें कि इसके पूर्व भी इसी कालोनी के  क्वार्टर के गैलरी की दीवार ढह गई थी।  क्वार्टर में रहने वालों का आरोप है कि सिविल विभाग की अनदेखी से ऐसी घटनाएं हो रही हंै जिससे कामगार तथा उनके परिवार की जान पर बन आई थी।  घटना के बाद उपक्षेत्रीय प्रबंधक एक्शन मोड पर आकर जीतने भी ऐसे क्वार्टर है उन सब का सर्वे करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हंै जिससे मरम्मत कार्य तेजी हो सके और इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
 

Created On :   20 Dec 2022 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story