वनविभाग ने किया सागौन तस्करी का पर्दाफाश

The forest department exposed teak smuggling
वनविभाग ने किया सागौन तस्करी का पर्दाफाश
गड़चिरोली वनविभाग ने किया सागौन तस्करी का पर्दाफाश

डिजिटल डेस्क, अहेरी गड़चिरोली।  तहसील के आलापल्ली वनविभाग के पिरमिली वन क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहीं सागौन तस्करी का पर्दाफाश करते हुए वनविभाग ने 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से सागौन के लट्ठों से भरे ट्रैक्टर को जब्त किया गयया है। इस कार्रवाई में वन कर्मचारियों ने 47 हजार 269 रुपए मूल्य के सागौन के 33 लट्‌ठों समेत 9 लाख 50 हजार रुपए का ट्रैक्टर समेत कुल 9 लाख 97 हजार 269 रुपए का माल जब्त कर लिया है। कार्रवाई में पिरमिली निवासी प्रभाकर बोंदय्या जंगीडवार (45) और रोशन संपत गावडे (25) को गिरफ्तार किया गया। 

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात पिरमिली वनक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 92 में सागौन की तस्करी शुरू होने की जानकारी वनविभाग को मिली। जानकारी के मिलते ही उपविभागीय वनाधिकारी नीतेश देवगडे के नेतृत्व में वनविभाग की टीम ने वनक्षेत्र में जाल बिछाया।  इस दौरान एक ट्रैक्टर संदिग्ध स्थिति में पाया गया। टीम ने ट्रैक्टर की जांच की तो ट्रैक्टर में सागौन के 33 लट्‌ठे बरामद किये गये। वनविभाग की टीम ने ट्रैक्टर समेत सारा माल जब्त कर लिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन कानून के तहत मामला दर्ज किया है।  कार्रवाई गड़चिरोली के वनसंरक्षक डा. किशोर मानकर और आलापल्ली के उपवनसंरक्षक राहुलसिंह टोलिया के मार्गदर्शन में उपविभागीय वनाधिकारी देवगडे, पिरमिली के वन परिक्षेत्र अधिकारी योगेश शेरेकर, क्षेत्र सहायक मंगरू तिम्मा, केशव तुलावी, वसंत पागे समेत अन्य वन कर्मचारियों ने की।
 

Created On :   28 April 2022 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story