अगले छह महीने में होगा पहले दिव्यांग पार्क का लोकार्पण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि सुविधा उपलब्ध कराना सरकार का काम है, लेकिन उसका योग्य तरीके से क्रियान्वयन करने के लिए समाज को पहल करनी चाहिए। उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य के पहले दिव्यांग पार्क का लोकार्पण अगले छह महीने में किया जाएगा। पूर्व नागपुर के सूर्यनगर में दिव्यांग उद्यान का भूमिपूजन केंद्रीय मंत्री गडकरी के हाथों हुआ।
इस अवसर पर वे बोल रहे थे। प्रमुख अतिथि विधायक कृष्णा खोपडे, मोहन मते, प्रवीण दटके, पूर्व मंत्री सुलेखा कुंभारे, विभागीय आयुक्त विजयालक्ष्मी बिदरी, जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर, मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी., जिप सीईओ सौम्या शर्मा उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि वैश्विक स्तर का और महाराष्ट्र का पहला दिव्यांगों के लिए पार्क नागपुर में साकार हो रहा है। उज्जैन में दिव्यांग पार्क है। इसे देखकर नागपुर में भी ऐसा पार्क बनाने की कल्पना आयी। पार्क में हायड्रो थेरेपी तालाब, बैटरी पर चलने वाले वाहन, नेत्रहीनों के लिए विशेष टाइल्स और स्पर्श व सुगंध वाटिका रहेगी। नागपुर के प्रतिष्ठित संस्था को काम दिया गया है। दक्षिण नागपुर में दिव्यांगों के लिए स्पोटर्स स्टेडियम बनाने की इच्छा है।
पार्क की विशेषता : दिव्यांगों के उद्यान में विशेष संगीत वाद्य लगाए जाएंगे। यहां हायड्रो थेरेपी रूम की व्यवस्था होगी। बच्चों की ज्ञानेंद्रियों की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए औषध वनस्पति द्वारा ‘टच एन्ड स्मेल थेरेपी’ व्यवस्था होगी। देश में होशंगाबाद में 10 हजार स्के. फीट में दिव्यांग उद्यान बनाया गया है। इसके बाद उज्जैन में बड़ा उद्यान तैयार किया गया। दोनों उद्यान सिर्फ दिव्यांगों के लिए है, लेकिन नागपुर का उद्यान 90 हजार वर्गफीट में होगा। `इस उद्यान को ‘अनुभूति इन्क्यूसिव पार्क’ नाम दिया गया है।
Created On :   21 Feb 2023 12:02 PM IST