- Home
- /
- औरंगाबाद में नए 47 मरीजों के साथ...
औरंगाबाद में नए 47 मरीजों के साथ आंकड़ा पहुंचा 1696

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले में कोरोना का कहर जारी है। बुधवार सुबह 47 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव के बाद आंकड़ा 1696 पर जा पहुंचा है। बुधवार को सुबह उपचार के दरमयान एन 4 सिडको निवासी 74 वर्षीय वृध्द की मौत हो गई। अभी तक मरने वालों की संख्या 85 हो चुकी है।
यहां मिले मरीज
जसवंतपुरा (1), संजय नगर, मुकुंदवाडी (1), खोकडपुरा (2), अजिंक्य नगर (1), समता नगर (2), समृद्धी नगर, एन-4 सिडको (1), जय भवानी नगर (1), लेबर कॉलोनी (2), मिल कॉर्नर (4), हमालवाडी, रेलवे स्टेशन (1), भावसिंहपुरा (2), शिवशंकर कॉलोनी (5), पिसादेवी रोड (1), कटकट गेट (1), सिल्लेखाना नूतन कॉलोनी (1), बारी कॉलोनी (1),उल्का नगरी (1),एन-6, संभाजी कॉलोनी, सिडको (1),शरीफ कॉलोनी (1) कैलाश नगर (4), स्वप्न नगरी, गारखेडा परिसर (1), भवानी नगर, जुना मोंढा (1), पुंडलिक नगर रोड, गारखेडा (1), विद्यानिकेतन कॉलोनी (1), सुराणा नगर (2), आदि (3) , यशवंत नगर, पैठण (3), अब्दुलशहा नगर, सिल्लोड़ (1) इन परिसरों के मरीज शामिल हैं। जिसमें 21 महिला व 26 पुरुष है। जानकारी जिला प्रशासन से प्राप्त हुई है। बुधवार सुबह 6.30 बजे के दरमयान निजी अस्पताल में एक 74 वर्षीय वृध्द की माैत हो गई।
Created On :   3 Jun 2020 2:38 PM IST