आवास घोटाले में दोषी पाए गए 5 पार्षदों का फैसला अब अदालत करेगी

The fate of 5 councilors convicted in housing scam is now in court
आवास घोटाले में दोषी पाए गए 5 पार्षदों का फैसला अब अदालत करेगी
आवास घोटाले में दोषी पाए गए 5 पार्षदों का फैसला अब अदालत करेगी

डिजिटल डेस्क, जलगांव । शिवसेना पार्षद प्रशांत नाइक ने जिला अदालत में एक याचिका दायर कर आवास घोटाला मामले में दोषी पाए गए पांचों मौजूदा पार्षदों को अयोग्य घोषित करने की मांग की है। इस बारे में शनिवार को कामकाज शुरू होकर दोषी पार्षदों को नोटिस जारी किया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार गुप्ता ने दिसंबर 2019 में आयुक्त के पास कैलाश सोनवणे, लता भोइट, दत्तात्रेय कोली, भगत बलानी और सदाशिव दत्ताले   को अयोग्य ठहराने की शिकायत दर्ज कराई थी। आवास घोटाले में दोषी पाए गए 48 से 5 पार्षद वर्तमान हैं। उन्होंने मांग की कि आवास मामले में दोषी पाए जाने की वजह से इन पांच पार्षदों को अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए।

आयुक्त टेकाले ने पांचों पार्षदों की गुप्ता के सामने सुनवाई लेकर इस बारे में न्यायालय ही निर्णय ले सकता है ऐसा कहकर कारवाई को खारिज कर दिया था। इस बारे में दीपक कुमार गुप्ता ने प्रभारी मंत्री गुलाबराव पाटिल को भी एक ज्ञापन दिया है। दीपक कुमार गुप्ता की कागजपूर्ति के बाद शिवसेना पार्षद प्रशांत नाइक ने 16 मार्च को मुकदमा दायर किया था। उसी समय, कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था। 7 नवम्बर को जे.जी. पवार की अदालत में इस पर काम करने के बाद 5 पार्षदों को नोटिस जारी किया गया है। प्रशांत नाइक की ओर से एड. सुधीर कुलकर्णी ने कामकाज देखा।

Created On :   7 Nov 2020 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story