अनाज के 19 हजार बोरे लेकर मंडी पहुंचे किसान हुए परेशान 

The farmers who reached the market with 19 thousand sacks of grain got upset
अनाज के 19 हजार बोरे लेकर मंडी पहुंचे किसान हुए परेशान 
अमरावती अनाज के 19 हजार बोरे लेकर मंडी पहुंचे किसान हुए परेशान 

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  विलास नगर स्थित न्यू कॉटन मार्केट के अनाज मार्केट के गोदाम से किसान के डेढ़ लाख रुपए चोरी हो गई। घटना की जानकारी लगने पर नाराज व्यापारी मंडी में ही हड़ताल पर बैठ गए और खरीदी बंद कर दी। इससे मंडी में अनाज बेचने पहुंचे 19 हजार बोरों की बिक्री नहीं हो सकी क्योंकि व्यापारी हड़ताल पर थे। आज गुरुनानक जयंती का अवकाश है जिससे अब बुधवार को खरीदी हो सकेगी। ऐसे में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
जानकारी के अनुसार विलास नगर स्थित न्यू कॉटन मार्केट के अनाज मार्केट में राजेश उत्तमराव कासार का गोदाम है। शनिवार की रात को गोदाम बंद कर घर चले गए।  रविवार छुट्‌टी होने से वह सोमवार की सुबह पहुंचे तो उन्हें गोदाम के शटर का ताला टूटा दिखाई दिया। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और काउंटर का ड्रावर खुला था। इससे अज्ञात चोर ने ड्रावर में रखे 2 लाख रुपए नकदी चोरी कर फरार हो गया। राजेश कासार ने गाडगेनगर पुलिस थाने में पहुंचकर शिकायत दी जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Created On :   8 Nov 2022 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story