थानेदार के सामने ही किसान ने गटका जहर

The farmer swallowed poison in front of the police station
थानेदार के सामने ही किसान ने गटका जहर
खेत को लेकर चल रहा विवाद, पुलिस की अनदेखी थानेदार के सामने ही किसान ने गटका जहर

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । जिवती तहसील के टेकामांडवा गांव के किसान ने मंगलवार को टेकामांडवा पुलिस थाना में जाकर जहर गटककर आत्महत्या का प्रयास किया। इस मामले में पुलिस ने किसान के खिलाफ मामला दर्ज किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार टेकामांडवा निवासी किसान शिवाजी करेवाड (45) तथा  अन्य किसान का खेती को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद शुरू है। इस संदर्भ में पुलिस में शिकायत करने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसके चलते मंगलवार को किसान करेवाड ने जहर गटक लिया। जैसे ही किसान ने थाने में जहर गटका  उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया। इसके बाद उसकी हालत स्थिर होने की जानकारी मिली है। पुलिस ने बताया कि पिछले कई दिनों से शिवाजी करेवाड तथा विश्वनाथ आमनर का खेत का विवाद चल रहा है। इसके पूर्व वह शिकायत करने आए थे। हमने हमारी कार्रवाई कर यह मामला एसडीओ को भेज दिया है। इसके बावजूद किसान शिवाजी अचानक सुबह 9 बजे के दौरान थाने में आया और जहर गटक लिया। जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

किसान के खिलाफ मामला दर्ज 
थाने में आत्महत्या का प्रयास करने वाले किसान को इसके पूर्व भी बताया गया कि यह खेत का विवाद है। इस संदर्भ में हमने एसडीओ को यह मामला सौप दिया लेकिन वह इस बात को मानते हुए अचानक जहर गटककर आत्महत्या का प्रयास कर रहा था। जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया। अब उसकी हालत स्थिर है। उसके खिलाफ धारा 309 के तहत मामला दर्ज किया गया।  -आर. महेशकर, थानेदार टेकामांडवा
 

Created On :   11 Jan 2023 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story