खेत गया था किसान , घात लगाकर बैठे बाघ के हमले में मौत

The farmer had gone to the field, died in the attack of a tiger sitting in an ambush
खेत गया था किसान , घात लगाकर बैठे बाघ के हमले में मौत
भंडारा खेत गया था किसान , घात लगाकर बैठे बाघ के हमले में मौत

डिजिटल डेस्क, लाखांदुर (भंडारा)। एक सप्ताह पूर्व ही तहसील के ग्राम इंदोरा के जंगल परिसर के में एक व्यक्ति पर नरभक्षी सीटी 1 बाघ ने हमला किया था।   बाघ के हमले में एक किसान की मृत्यु हुई है। मृतक का नाम कन्हालगांव निवासी तेजराम बकाराम कार (45) बताया जा रहा है। यह घटना लाखांदुर तहसील के कन्हालगांव खेत परिसर में सामने आयी। बताया जाता है कि नरभक्षी बाघ अब तक 13 लोगों की शिकार कर चुका हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह में तेजराम यह मनोज शालिक प्रधान(30) के साथ मिलकर खेत में धान फसल देखने के लिए गया था। इस बीच बकरियों के लिए पेड़ की टहनिया तोड़ते वक्त उस पर अचानक बाघ ने हमला किया। उसकी चीख-पुकार सुनकर मनोज उसकी ओर दौड़ा, लेकिन तब तक बाघ ने तेजराम को अपना निवाला बनाया था। यह देख बुरी तरह से घबराए मनोज ने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने वन विभाग को घटना की सूचना दी। पश्चात वन विभाग के दल ने घटनास्थल पर पहंुचकर मुआयना किया।  पुलिस व वन कर्मचारियों ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस समय भंडारा के उप वनसंरक्षक राहुल गवई कन्हालगांव पहुंचे थे। 
 

Created On :   1 Oct 2022 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story