किसान की आंखों के सामने ही हाथियों ने उजाड़ दी फसलें

The elephants destroyed the crops in front of the eyes of the farmer
किसान की आंखों के सामने ही हाथियों ने उजाड़ दी फसलें
उत्पात मचा रहा झुंड किसान की आंखों के सामने ही हाथियों ने उजाड़ दी फसलें

डिजिटल डेस्क, देसाईगंज (गड़चिरोली)।   पिछले चार दिनों से चिखली क्षेत्र काे अपना ठिया बनाने वाले जंगली हाथियों ने नित्यानंद बुद्धे  नामक किसान की लाखों रुपए की फसल उन्हीं के सामने उजाड़ दी लेकिन वे कुछ नहीं कर पाए और अपनी मेहनत पर पानी फेरते देखते रहे।

चिखली (तु.) निवासी किसान नित्यानंद बुद्धे ने इस वर्ष अपनी 10 एकड़ खेती में धान की फसल बोयी। सिंचाई सुविधा का अभाव हाेने से इंद्र देवता पर निर्भर रहकर रोपाई का कार्य पूर्ण किया लेकिन इसके बाद विभिन्न प्रकार के कीटों का प्रकोप होने से कीटनाशकों का छिड़काव कर फसलों को नवसंजीवनी प्रदान की। हाल ही में उन्होंने खेत की सारी फसल काटी और इसी खेत में गंजी बनाकर फसल को रखा। वे कुछ ही दिनों में क्रेशर मशीन की मदद से फसल की पीसाई करने वाले थे कि सोमवार की रात अचानक हाथियों का झुंड उनके खेत में घुस गया। 
इस बात की जानकारी मिलते ही नित्यानंद और गांव के कुछ किसान भी खेत परिसर में पहुंचे।

हाथियों की करीब 10 से अधिक संख्या होने के कारण वे हाथियों को खदेड़ नहीं पाए और न ही किसी तरह की हरकत कर पाए। उन्हीं के सामने हाथियों ने लाखों रुपए की फसल को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। बता दें कि, हाथियों का यह झुंड ओड़िसा से निकलकर छत्तीसगढ़ होते हुए सर्वप्रथम धानोरा तहसील के येरकड़ क्षेत्र में दाखिल हुआ था।  द धीरे-धीरे मार्गक्रमण करते हुए यह दल अब देसाईगंज वनविभाग के जंगल में विचरण कर रहा है। पिछले चार दिनों से हाथियों ने इस क्षेत्र में जमकर उपद्रव मचाया है। 

Created On :   1 Dec 2021 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story