विद्युत उत्पादक जिले के आधे शहर की बिजली रातभर रही गुल 

The electricity of half the city of the power producing district remained dead overnight
विद्युत उत्पादक जिले के आधे शहर की बिजली रातभर रही गुल 
चंद्रपुर विद्युत उत्पादक जिले के आधे शहर की बिजली रातभर रही गुल 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । भीषण गर्मी वाले चंद्रपुर में शनिवार रात को आधे शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिससे नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रात भर नागरिक हलाकान होते रहे। वहीं नागरिकों का बिजली विभाग पर रोष भी दिखा। दरअसल सिकॉम उपकेंद्र का केबल जलने के चलते बिजली आपूर्ति खंडित हुई। बिजली आपूर्ति सुचारू करने के लिए महावितरण के अभियंता व कर्मचारियों ने रातभर कार्य किया। रविवार को सुबह बिजली सुचारू हुई। बाबूपेठ, भिवापुर वॉर्ड, लालपेठ, महाकाली वॉर्ड, पठानपुरा आदि क्षेत्र की बिजली खंडित हुई थी। 

प्राप्त जानकारी के महावितरण के 33 किलो वोल्ट बाबूपेठ उपकेंद्र को बिजली आपूर्ति करनेवाली सिकॉम मुख्य 33 किवो लाइन पर अतिभार होकर शास्त्रीनगर समीप रेलवे लाइन क्रॉसिंग के पास रात 2 बजकर 15 मिनट पर जलकर बड़ा छेद हो गया। इस कारण बाबूपेठ उपकेंद्र में होनेवाली बिजली आपूर्ति खंडित हो गई। बाबूपेठ उपकेंद्र पर निर्भर बिजली ग्राहकों को बिजली से वंचित न रहे, इसके लिए पठानपुरा उपकेंद्र के.वी. के 2 लाइन पर बिजली आपूर्ति ढाई बजे शिफ्ट की। परंतु पहले ही अतिभार यंत्रणा उस पर शिफ्ट हुआ भार (320 अंपीअर से अधिक) सहन न करने के चलते पठानपुरा वी. के. 2 लाइन का जंपर गर्म होकर ढाई बजे के दौरान पिघलकर टूट गया। इस कारण बाबूपेठ व पठानपुरा ऐसे दो उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। रातभर मरम्मत का काम कर तड़के 5 बजे के दौरान वी. के. 2 लाइन का जंपर जोड़कर दोनों उपकेंद्र चार्ज किए गए। तब पठानपुरा उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति सुचारू हुई परंतु बाबूपेठ उपकेंद्र का भार अधिक (320 अंपीअर से अधिक) होने से ट्रिप हुआ। आखिरकार बाबूपेठ उपकेंद्र से समाधि उपकेंद्र को होनेवाली आपूर्ति का भार कम करने समाधि उपकेंद्र का कुछ भार सुबह 05:40  बजे नए समाधि उपकेंद्र पर शिफ्ट किया गया।

रातभर की गई मशक्कत के बाद सुबह 6 बजे के दौरान बाबूपेठ, भिवापुर वॉर्ड, लालपेठ, महाकाली वॉर्ड, पठानपुरा आदि क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पूर्ववत हुई। केबल कनेक्शन का काम सुबह 11 बजे पूर्ण हुआ। दरम्यान मुख्य अभियंता सुनील देशपांडे, अधीक्षक अभियंता संध्या चिवंडे व कार्यकारी अभियंता उदय फारसखानेवाला स्थिति पर ध्यान रखे हुए थे। रातभर चंद्रपुर उपविभाग 1 के उपकार्यकारी अभियंता वसंत हेडाऊ, सहा. अभियंता साहिल टाके,  सहा. अभियंता टिकेश राऊत, सहा. अभियंता,  अभियंता सुमेध खणके,   सहा. अभियंता मिथुन मेश्राम , बिजली कर्मी, ठेकेदार आदि काम में जुटे थे। 
 
 

Created On :   16 May 2022 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story