अजगर ने निगला लोमड़ी को, सर्प मित्रों ने किया रेस्क्यू 

The dragon swallowed the fox, the snake friends rescued
अजगर ने निगला लोमड़ी को, सर्प मित्रों ने किया रेस्क्यू 
अमरावती अजगर ने निगला लोमड़ी को, सर्प मित्रों ने किया रेस्क्यू 

 डिजिटल डेस्क, अमरावती  ।  वलगांव के निकट वझ्झरखेड़ स्थित एक खेत में अजगर ने लोमड़ी काे निगलने की घटना सामने आयी। स्थानीय किसानों काे खेत में यह अजगर दिखाई देते ही उन्होंने सर्पमित्रों को बुलाकर इस बाबत जानकारी दी। सर्पमित्रों ने अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे वडाली के वनविभाग के हवाले किया है। जानकारी के अनुसार वझ्झरखेड़ स्थित एक खेेत में इस अजगर ने लोमड़ी का शिकार किया था। उसके बाद झाड़ी में यह अजगर छिपकर बैठा। स्थानीय किसानों को इस बात की जानकारी मिलते ही उन्होंने अजगर पर ध्यान रखकर सर्पमित्रों को बुलाया। सर्प मित्र पवन बघल्ले, मयूर वानखडे, गोविंद बघल्ले, देवानंद वानखडे, तेजस उके, सिध्दार्थ मेश्राम आदि ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर अजगर को रेस्क्यू कर उसे वडाली स्थित वनविभाग के अधिकारियों के हवाले कर दी। 
 

Created On :   13 Oct 2022 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story