डॉक्टर पहुंचे नहीं पीएम हो गया, परिजनों ने विरोध जताया तो दो माह बाद कब्र खोदकर शव निकाला और पीएम कराया

The doctor did not reach, he became PM, the relatives protested, then after two months the dead body was dug out
डॉक्टर पहुंचे नहीं पीएम हो गया, परिजनों ने विरोध जताया तो दो माह बाद कब्र खोदकर शव निकाला और पीएम कराया
छिंदवाड़ा डॉक्टर पहुंचे नहीं पीएम हो गया, परिजनों ने विरोध जताया तो दो माह बाद कब्र खोदकर शव निकाला और पीएम कराया

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। तामिया थाना क्षेत्र के भैंसमुंडा के जंगल में एक लापता युवक मोरढाना निवासी २३ वर्षीय रामेश्वर पिता खिरकनशा कवरेती का शव फंदे पर लटका मिला था। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत में बताया कि मृतक का पीएम कराया ही नहीं गया। डॉक्टर ने फर्जी पीएम रिपोर्ट दी है। हत्या के प्रकरण की गंभीरता से जांच नहीं की गई। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए है। इसके बाद हरकत में आई पुलिस टीम ने घटना के दो माह बाद अब कब्र खोदकर शव बाहर निकाला और डॉक्टरों की टीम ने शुक्रवार को शव का पीएम किया।

मृतक रामेश्वर के भाई रामदील कवरेती और चचेरे भाई हरीदास कवरेती ने एसपी से शिकायत में बताया कि ७ सितम्बर २०२२ को रामेश्वर घर से निकला था। ११ सितम्बर को उसका शव भैंसमुंडा के जंगल में मिला था। घटनास्थल पर दो पुलिसकर्मी और एक स्वीपर पहुंचे थे। डॉक्टर मौके पर पहुंचे ही नहीं और बिना पीएम के शव परिजनों को सौंप दिया गया था। शव खराब होने की वजह से उन्होंने घटनास्थल पर ही शव दफन कर दिया था। घटना के कुछ दिनों बाद रीछगांव के निलेश ने बताया कि बाबईपठार के दो युवकों ने रामेश्वर के साथ घटना दिनांक को मारपीट की थी। तामिया पुलिस को सूचना देने के बाद भी उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेकर एसडीओपी जुन्नारदेव और तामिया पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए है।

शव जिला अस्पताल लाकर कराया पीएम-

प्रशासनिक अनुमति के बाद पुलिस ने भैंसमुंडा घटनास्थल पर पहुंचकर कब्र खोदकर शव बाहर निकाला था। शुक्रवार को शव जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम कराया गया।

डॉक्टर का दावा-मैंने किया पीएम-

इस मामले में तामिया बीएमओ डॉ. विजय सिंह का कहना है कि ग्रामीणों के आरोप निराधार है। मैंने मौके पर पहुंचकर मृतक का पीएम किया था। परिजनों को संदेह था इसीलिए जिला अस्पताल में दोबारा पीएम कराया गया है।

कहते हैं अधिकारी-

मृतक के परिजनों को हत्या का संदेह है। इसीलिए कब्र खोदकर शव बाहर निकाला गया है। जिला अस्पताल लाकर डॉक्टरों की टीम से पीएम कराया गया है।

- पीएस तिलगाम, टीआई, तामिया थाना

Created On :   20 Nov 2022 4:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story