जिलाधिकारी ने की कैच द रेन मुहिम की समीक्षा

The District Magistrate reviewed the Catch the Rain campaign
जिलाधिकारी ने की कैच द रेन मुहिम की समीक्षा
जल शक्ति अभियान | जिलाधिकारी ने की कैच द रेन मुहिम की समीक्षा

डिजिटल डेस्क, वाशिम। केंद्र शासन पुरस्कृत जलशक्ति अभियानांतर्गत कैच द रेन मुहिम का जिलाधिकारी शन्मुगराजन एस. ने  जिलाधिकारी कार्यालय के वाकाटक सभागृह में समीक्षा की। इस अवसर पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसुमना पंत, जिला जलसंधारण अधिकारी सुभाष आकोसकर, लक्ष्मण मापारी, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता वानखेडे, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी (पंचायत) लोखंडे व जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी शंकर तोटावार प्रमुख रुप से उपस्थित थे । 

कैच द रेन मुहिम के अंतर्गत चार विविध प्रकार की बातों से 11 हज़ार 275 कार्य तथा 5 लाख 80 हज़ार 806 पौधारोपण के कार्य ऐसे कुल 5 लाख 92 हज़ार 81 कार्य किए गए हैं । कैच द रेन मुहिम के अंतर्गत किए गए कार्यों में वाशिम जिला राज्य में प्रथम क्रमांक पर होने की जानकारी आकोसकर ने दी । जिलाधिकारी शन्मुगराजन ने कहा की भूजल सर्वेक्षण और विकास विभाग के माध्यम से किए गए रिचार्ज शाफ्ट के कार्य स्थलों पर नदी और नालों के किनारे दोनों ओर बाम्बू लगाए गए है । सामाजिक वनीकरण विभाग गत वर्ष की भांति इसवर्ष भी वृक्षारोपण के लिए पौधे उपलब्ध करवाएं । विभाग पौधारोपण के कार्य की शुरुआत कर पेड़ लगाने के साथही उनके संगोपन की ओर भी विशेष ध्यान दें । जिन विभागों को पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया गया है वे उसे पूर्ण करें । कैच द रेन मुहिम के अंतर्गत किए जानेवाले कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण कर फोटो और कार्यों की जानकारी सम्बंधित पोर्टल पर अपलोड करने की बात भी उन्हांेने कही । श्रीमती पंत ने कहा की जिला परिषद के जिन विभागाें के मार्फत इस मुहिम के अंतर्गत कार्य किए जा रहे है, वे काम नियोजनबध्द पध्दति से कर दिया गया लक्ष्य यंत्रणाएं पूर्ण करें । पेड़ लगाने समेत शोषगड्ढे, छताें पर गिरनेवाला बारिश का पानी भूगर्भ में संग्रहीत करने के कार्य समेत अन्य जलसंधारण के कार्य भी अच्छी तरह से किए जाए । इस अवसर पर सम्बंधित विभाग के मार्फत किए गए तथा किए जानेवाले कार्यों की जानकारी सम्बंधित अधिकारियों ने दी । सभा में सभी गुट विकास अधिकारी, सभी नगर पालिका व नगर पचायतों के मुख्याधिकारी, सभी तहसील कृषि अधिकारी, विभाग प्रमुख और उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

Created On :   2 Aug 2022 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story