- Home
- /
- किसानों के खेतों पर जाकर हाल जान...
किसानों के खेतों पर जाकर हाल जान रहे जिलाधिकारी, कर रहे निरीक्षण
डिजिटल डेस्क, बीड । जिले में भारी बारिश के कारण विभिन्न क्षेत्रों में फसलों का भारी नुकसान हुआ है । जिलाधिकारी ने प्रशासन को पंचनामा कराने का आदेश दिया है । जिलाधिकारी राधा बिनोद शर्मा पिछले दो दिनों से किसानों के खेतों में जाकर खेत तालाब व उनकी फसलों का भी निरीक्षण कर रहे हैं। रविवार शाम तक, शर्मा ने बीड तालुका के कई गांवों का दौरा किया और फसलों का निरीक्षण किया उन्होंने हर तालुकाओं को जल्द से जल्द पंचनामा पूरा करने और रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिए हैं ।
उल्लेखनीय है कि जिले में मूसलाधार बारिश से कई जलाशय, नदी-नाले उफान पर है। भारी बारिश के कारण छोटे-बड़े बांध और झीलें फट गई हैं और पानी खेतों में घुस गया है। सिंधफाना नदी यहां से तालुका में कुर्ला शिवारा से होकर बहती है इस नदी पर एक बांध है पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश के कारण क्षेत्र का औरंगपुरा बांध टूट गया नतीजतन, यह सारा पानी खेती में घुस गया और खेती की मिट्टी को भी बहा ले गया । जिलाधिकारी राधा बिनोद शर्मा ने इस घटनास्थल का भी दौरा कर निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मालस. जवला. बेडकुचीवाडी. रामनगर. पिंपलनेर गांव का भी दौरा किया है और खेत जमीनों के साथ-साथ ढहे घरों का भी निरीक्षण किया है।
Created On :   13 Sept 2021 12:44 PM IST