- Home
- /
- जर्जर इमारतों की अनदेखी पड़ी भारी,...
जर्जर इमारतों की अनदेखी पड़ी भारी, सहायक आयुक्त का तबादला
डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर के प्रभात चौक स्थित राजेंद्र लॉज की जर्जर इमारत ढहने पांच मजदूरों की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत हो गई थी। 30 अक्टूबर को घटित घटना के बाद मनपा ने प्राथमिक प्रशासकीय कार्रवाई शुरू कर दी। इस कार्रवाई के तहत जोन 2 के सहायक आयुक्त नरेंद्र वानखडे से अतिरिक्त प्रभार हटा दिया। उनको उनके मूल महिला बाल विकास के साथ ही मनपा स्पर्धा परीक्षा अभ्यासिका की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। चर्चा है कि उन्हें जर्जर इमारतों की अनदेखी भारी पड़ गई। वहीं, 3 अन्य अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
जानकारी के अनुसार मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने इस आदेश पर गुरुवार 3 नवंबर को ही हस्ताक्षर कर दिए थे। क्योंकि वह शुक्रवार से छुट्टी पर हैं। हालांकि आदेश शुक्रवार को जारी किया गया जिसमें मनपा के जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसदकर को जोन नं.1 काे सहायक आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार, सांख्यिकी अधिकारी योगेश पीठे को जोन नं. 3 के सहायक आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार और जोन 3 के सहायक अभियंता नंदकिशोर तिखिले को जोन 2 के सहायक आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया। वहीं, जोन नं. 2 के सहायक आयुक्त नरेंद्र वानखडे से जोन 2 के सहायक आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार वापस लेकर उनके मूल विभाग महिला एवं बाल विकास अधिकारी के अतिरिक्त मनपा स्पर्धा परीक्षा अभ्यासिका के अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
म
नपा का अल्टीमेटम खत्म प्रभात चौक स्थित जर्जर इमारत ढहने के बाद मनपा ने शहर के जर्जर मकानों का दोबारा से सर्वे करवाया। इसमें 37 जर्जर मकानों की सूची घोषित कर मनपा ने संबंधितों को तीन दिन में जर्जर जगह का निवास खाली करने के निर्देश दिए थे। यह तीन दिन का अल्टीमेटम शुक्रवार को खत्म होने के बाद जर्जर मकानों को गिराने की कार्रवाई मनपा के जोन नं 5 भाजीबाजार क्षेत्र से शुरू होगी। यह कार्रवाई शनिवार 5 नवंबर से शुरू होने के संकेत अभियंता तौसिफ काजी ने दिए है।
Created On :   5 Nov 2022 5:39 PM IST