अमरावती के हमालपुरा व जवाहर गेट की जर्जर इमारत ढहाई

The dilapidated building of Hamalpura and Jawahar Gate of Amravati was demolished
अमरावती के हमालपुरा व जवाहर गेट की जर्जर इमारत ढहाई
मुहिम अमरावती के हमालपुरा व जवाहर गेट की जर्जर इमारत ढहाई

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  प्रभात चौक की घटना के पश्चात मनपा प्रशासन द्वारा जर्जर इमारतों को लेकर कार्रवाई की मुहिम तेजी से शुरू की है। जहां हमालपुरा व जवाहरगेट परिसर स्थित दो जर्जर इमारत को अतिक्रमण विभाग द्वारा गजराज चलाकर गिराया गया।  30 नवंबर को प्रभात चौक के राजेंद्र लॉज इमारत का एक हिस्सा गिरने के बाद पांच लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी। जबकि शहर के अन्य कई जर्जर इमारतों को पहले से ही मनपा द्वारा नोटिस दिए जाने के बावजूद किसी तरह की कार्रवाई न होने से मनपा प्रशासन के अधिकारी ही कटघरे में दिखाई दे रहे हंै। जबकि जर्जर इमारतों को गिराने की मुहिम अतिक्रमण विभाग द्वारा शुरू की गई। ऐसे में सोमवार को फिर से अतिक्रमण विभाग का गजराज जर्जर इमारतों पर चलता नजर आया। सुबह 10 बजे हमालपुरा के गाेवर्धन चाल स्थित मदनमोहन किशोरीलाल डागा की जर्जर इमारत पूरी तरह से गिराई। जिसके पश्चात जवाहर गेट स्थित गोपाल अग्रवाल की शिकस्त इमारत गिराई गई है। यह कार्रवाई जोन क्रमांक 5 व 2 समेत अतिक्रमण विभाग द्वारा की गई। भविष्य में किसी तरह की फिर बडी घटना घटित न इसलिए शिकस्त इमारतों को तुरंत खाली करवाते हुए उन्हेंं गिराने की कार्रवाई मनपा प्रशासन द्वारा की जा रही है। 
 

Created On :   8 Nov 2022 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story