पुलिस ग्राम दत्तक योजना से राजोली का हो रहा विकास 

The development of Rajoli is being done by the Police Village Adoption Scheme
पुलिस ग्राम दत्तक योजना से राजोली का हो रहा विकास 
गड़चिरोली पुलिस ग्राम दत्तक योजना से राजोली का हो रहा विकास 

डिजिटल डेस्क,चामोर्शी (गड़चिरोली)। जिला पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल की संकल्पना से तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रणिल गिल्डा के मार्गदर्शन में पोटेगांव पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी अधिकारी विनय गोडसे ने पुलिस ग्राम दत्तक योजना अंतर्गत राजोली गांव को दत्तक लेने से गांव में विभिन्न योजना चलाई जा रही है। इससे ग्रामीणों के लिए पुलिस ग्राम दत्तक योजना लाभदायक साबित हो रही है। 16 जुलाई को प्रभारी अधिकारी विनय गोडसे ने अपने जवानों के साथ राजोली गांव को भेंट देकर ग्रामीणों की सभा लेकर गांव स्वच्छ का महत्व समझाया। इस समय गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर गांव स्वच्छ किया गया। अभियान में गांव के नागरिक भी शामिल हुए थे। वहीं पुलिस सहायता केंद्र की ओर से गांव को 3 कचराकुंडी भेंट दिया गया। इस समय गांव में आम, चीकू, आंवला, जामुन आदि प्रजाति के 60 पौधे रोपे गए। इसके पश्चात गांव के 20 किसानों को 20 बोरी यूरिया खाद वितरण किया गया। राजोली गांव पुलिस ग्राम दत्तक योजना में समाविष्ट करने पर गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर तथा पौधारोपण किए जाने से ग्रामीणों ने पोटेगांव पुलिस सहायता केंद्र का आभार माना। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रभारी अधिकारी विनय गोडसे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक सचिन उरकुडे, पुलिस उपनिरीक्षक गजानन बरगे समेत सभी अंमलदार व ग्रामीणों ने सहयोग किया। 
 

Created On :   19 July 2022 12:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story