ग्राम-ग्राम में पहुंच रही है विकास यात्रा

The development journey is reaching every village
ग्राम-ग्राम में पहुंच रही है विकास यात्रा
पवई ग्राम-ग्राम में पहुंच रही है विकास यात्रा

डिजिटल डेस्क,पवई नि.प्र.। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 5 फरवरी से चलाई जा रही विकास यात्रा रविवार को नगर परिषद  पवई के वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 के अंतर्गत मंगल भवन पहुंची जहां पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया गया एवं पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ भी दिया गया। इसी कड़ी में विकास यात्रा पवई विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्रामों हड़ा, छिर्रहा, नारायणपुरा, करही सहित विभिन्न स्थानों पर पहुंची। लोगों द्वारा विकास यात्रा का स्वागत किया गया विकास यात्रा के दौरान हितग्राहियों द्वारा अपनी समस्याएं रखी गई। जिसका पात्रता अनुसार  मौके पर निराकरण किया गया साथ में ग्राम पंचायत में स्वीकृत कार्यो का भूमि पूजन एव नवीन कार्यो का शिलान्यास किया गया तथा हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जिसमें ग्राम कैथी, जमुनी, कटिया, सुनेही नलजल योजना का लोकार्पण एवं ग्राम करही नलजल योजना का भूमि पूजन कार्यक्रम विधायक पवई प्रहलाद लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मीना राजे पुष्पराज सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मोहनी आनंद मिश्रा एवं महेंद्र सिंह कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पन्ना के द्वारा किया गया। वहीं इस दौरान मंडल अध्यक्ष गुलाब मधु सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत, वरिष्ठ भाजपा नेता जयप्रकाश चतुर्वेदी, पुष्पेंद्र  लटोरिया, श्रीमती रूप नगायच, निधि पटेरिया, अनुराग मिश्रा, जमुना खटीक, अरुण नगायच, रामभुवन बागरी, आर.पी. बागरी, प्रकाश पाठक, प्रहलाद बहरे, चंद्रभूषण गौतम, मंकू श्रीवास्तव, तहसीलदार श्रीमती ज्योति राजपूत, बीएमओ डॉ.  एम.एल. चौधरी, सीएमओ अरूण श्रीवास्तव, विभागीय अधिकारी कर्मचारी, वार्ड तथा ग्राम के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।  

Created On :   26 Feb 2023 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story