- Home
- /
- कर्नाटक पॉवर कार्पोरेशन के...
कर्नाटक पॉवर कार्पोरेशन के प्रकल्पग्रस्तों की मांगें पहुंची दिल्ली
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। कर्नाटक पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा बरांज, किलोनी, मानोरा डिप खुली कोयला खदान से संबंधित किसान, कामगार, ग्रामीण नागरिक व स्थानीय ठेकेदार आदि घटकों की समस्या निवारण के लिए बैठक होगी। पुनर्वसन करार के उपलक्ष्य में कार्रवाई करने संबंध में 6 दिसंबर को कर्नाटक के ऊर्जामंत्री, कर्नाटक पॉवर कार्पोरेशन के उच्चधिकारी, महाराष्ट्र सरकार के मदद व पुनर्वसन विभाग के सचिव अादि की उच्चस्तरीय बैठक लेकर पुनर्वसन करार पर अमल करने के लिए कंपनी को बाध्य करेंगे, ऐसा आश्वासन केंद्रीय कोयला व खदान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दिया।
विधिमंडल लोकलेखा समिति के प्रमुख और पूर्व वित्तमंत्री विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने कर्नाटक पॉवर कार्पोरेशन लिमि. के भद्रावती तहसील के कोयला खदान से संबंधित किसान, कामगार, प्रकल्पग्रस्त नागरिकों के प्रतिनिधिमृंडल के साथ नई दिल्ली में कोयला व खदान मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात कर उन्हें निवेदन देकर विस्तृत चर्चा की। इस समय केंद्रीय मंत्री ने विधायक मुनगंटीवार को आश्वासन दिया। महाराष्ट्र सरकार व कर्नाटक पॉवर कार्पोरेशन लिमि. में हुए पुनर्वसन करार का पालन न करते हुए कोयले का उत्पादन किया जा रहा है।
इस परियोजना से प्रभावित किसान, कामगार, ग्रामीण नागरिक के लिए यह बात अन्यायजनक हैै। किसान, कामगार, ग्रामीण नागरिकों की विविध समस्याओं को लेकर 13 अक्टूबर को आंदोलन भी किया गया था। विविध मांगों से विधायक मुनगंटीवार ने केंद्रीय मंत्री जोशी को अवगत कराया। उन्हें न्याय दिलाने की मांग की। किसान, कामगार, ग्रामीण नागरिक, ठेकेदार की मांगों की पूर्ति करने संबंध में तत्काल 6 दिसंबर को एक उच्चस्तरीय बैठक नई दिल्ली में बुलाकर पुनर्वसन करार अनुसार उक्त घटकों को निश्चित रूप से न्याय दिलाया जाएगा, ऐसा आश्वासन केंद्रीय कोयला व खदान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विधायक मुनगंटीवार को दिया। इस समय भाजपा के चंद्रपुर जिलाध्यक्ष देवराव भोंगले, नरेंद्र जीवतोडे, प्रवीण ठेंगणे, कामगार प्रतिनिधि संजय ढाकने आदि उपस्थित थे।
Created On :   10 Nov 2021 2:56 PM IST