- Home
- /
- मनपा के दाेनों अभियंताओं की जमानत...
मनपा के दाेनों अभियंताओं की जमानत पर नहीं हुआ फैसला
डिजिटल डेस्क, अमरावती। प्रभात टॉकीज के निकट राजेंद्र लॉज की जर्जर इमारत के नीचले माले पर स्थित राजदीप कलेक्शन का स्लैब ढहने से हुई दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु के मामले में नामजद मनपा के राजापेठ जोन कार्यालय के उपअभियंता सुहास चव्हाण व शाखा अभियंता अजय विंचुरकर की जमानत पर स्थानीय जिला न्यायाधीश पी.जे. मोडक के न्यायालय में कोई फैसला नहीं हो पाया है। मनपा के दोनों अभियंता पिछले एक महिने से ज्यादा समय से यानी 11 नवंबर से मनपा में वैद्यकीय अवकाश डालकर गायब हो चुके हैं। दोनों ने स्थानीय न्यायालय में गिरफ्तारी पूर्व जमानत के लिए अर्जी दाखल की थी। किंतु उनकी अर्जी पर पिछले 5 तारीखें से यानी दोनों पक्षों की दलीलें पूर्ण होने के बाद न्यायाधीश ने फैसला सुरक्षित रखा है। मंगलवार 20 दिसंबर को दोनों की जमानत की अर्जी पर फैसला होना था। किंतु न्यायालय ने फैसला 23 दिसंबर को सुनाने की घोषणा की। इस मामले में दोनों अभियंताओं की ओर से एड. प्रशांत देशपांडे पक्ष संभाल रहे हैं।
Created On :   21 Dec 2022 4:06 PM IST