सड़कों पर गिरा पहाड़ियों के पत्थरों का मलबा 

The debris of the rocks of the hills fell on the roads
सड़कों पर गिरा पहाड़ियों के पत्थरों का मलबा 
चंद्रपुर सड़कों पर गिरा पहाड़ियों के पत्थरों का मलबा 

डिजिटल डेस्क,गडचांदुर ( चंद्रपुर) । माणिकगढ़ पहाड़ियों के नीचे कोरपना तहसील के अतिदुर्गम क्षेत्र को जोड़ने वाले मार्ग पर इनदिनों पहाड़ियों के पत्थरों का मलबा पड़ा है, तो कई स्थानों पर सड़क का डामरीकरण उखड़कर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हंै। ऐसे में क्षेत्र के मांडवा-खड़की-रूपापेठ, जांभुलधरा -उमरहिरा-मांगलहिरा-थिप्पा,रूपापेठ-उमरहिरा,दुर्गाडी-मांगलहिरा,बेलगांव-चिंचोली, कन्हालगांव-चनई-मांडवा, सावलहिरा-टांगाला, चनई(खु)-येरगव्हाण, येरगव्हाण-कमलापुर, लोणी-पिपरी, माथा-शेरज(खु) आदि मार्गों की वर्तमान स्थिति को देखते हुए यहां से न गुजरना ही बेहतर हैं, ऐसा परिसर के नागरिकों का कहना है। 

 क्षेत्र के प्राकृतिक स्थल पर पहुंचने के लिए पर्यटकों तथा दुर्गम क्षेत्र के नागरिकों को यह मार्ग सरल होने से वे अपनी जान जोखिम में डालकर इन सड़कों से आवागमन कर रहे हंै। जो कभी भी खतरनाक साबित हो सकता है। इसी तरह उमरहिरा की जलापूर्ति योजना इसी मार्ग पर होने के कारण बारिश के पानी से बहकर आए पत्थरों के मलबे से वह बुझ गई है, ऐसी परिस्थिति में पेयजल के लिए ग्रामीणों को जिला परिषद स्कूल के नलों का उपयोग करना पड़ रहा है। वहीं जांभुलधरा गांव के पुलिया की दोनों सड़क पानी से बह जाने से अब यहां नाले का प्रवाह ही बदल गया है तो रूपापेठ समीप मार्ग पर बड़ा गड्ढा बन गया है। पूरी सड़क कभी भी धंस सकती हंै। बावजूद इसके सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग द्वारा अभी तक इन मार्गों पर पड़ा पत्थरों के मलबे को हटाने या इन खस्ता सड़कों की मरम्मत को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है।

 
 

Created On :   2 Aug 2022 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story