हिंसक पशुओं के हमले में मरने वालों की संख्या पहुंची 47 पर 

The death toll in the attack of violent animals reached 47
हिंसक पशुओं के हमले में मरने वालों की संख्या पहुंची 47 पर 
चंद्रपुर में बाघ की दहशत हिंसक पशुओं के हमले में मरने वालों की संख्या पहुंची 47 पर 

डिजिटल डेस्क, सावली (चंद्रपुर)।   खेत में जा रहे एक किसान पर बाघ ने  हमला कर दिया जिसमें किसान की मौत हो गई। मृत किसान का नाम सावली तहसील के रुद्रापुर निवासी बाबूराव बुद्धाजी कांबले (45) है। सावली वनपरिक्षेत्र अंतर्गत इस घटना के साथ ही सप्ताह भर में यह दूसरी घटना है। जनवरी से अब तक जिले में हिंसक पशुओं के हमले में मरने वालों की संख्या 47 हो गई है।

सावली तहसील का बड़ा हिस्सा जंगल से घिरा है। इस वजह से परिसर में हिंसक पशु अक्सर िदखाई देते हंै।  खेत की ओर जा रहे बाबूराव को बाघ द्वारा घसीटकर ले जाते देख अन्य किसान और खेत में काम कर रहे मजदूर दौड़ पड़े।  कुछ दूरी पर बाबूराव का शव दिखाई दिया। इसकी सूचना सावली वनविभाग और पुलिस को  दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने शव का पंचंनामा बना पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिछले बुधवार को तहसील के निलसनी पेडगांव निवासी किसान कैलाश लक्ष्मण गेडेकर (47) खेत में लकड़ियां लाने गया था वहां पर बाघ ने हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई थी। बुधवार को पुन: इस घटना के साथ सप्ताह भर में दो और जनवरी से अब तक सावली तहसील में बाघ के हमले में मरने वालों की संख्या 46 हो गई है।
 
वन्यजीवों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए अभ्यारण्य और राष्ट्रीय उद्यान बनाए गए हैं। मानव की यह  अवधारणा है कि इन विशेष रूप से संरक्षित क्षेत्रों में वन्यजीवों को रहना चाहिए किंतु उन्हें जहां  आश्रय और भोजन मिल सकता है, वहां जाना स्वाभाविक है लेकिन  बढ़ती आबादी, वनों की कटाई की वजह से मानव वन्यजीव संघर्ष बढ़ता ही जा रहा है। तहसील में बढ़ते हमलों को देखते हुए वनविभाग को नागरिकों की सुरक्षा और बाघ के बंदोबस्त की दृष्टि से कदम उठाने की मांग तहसील के नागरिकों ने की है।

Created On :   15 Dec 2022 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story