- Home
- /
- साइकिल चोरी हुई और छात्र ने रच दी...
साइकिल चोरी हुई और छात्र ने रच दी अपने अपहरण की झूठी कहानी
डिजिटल डेस्क, अमरावती। बेलपुरा निवासी एक 16 वर्षीय छात्र ने सोमवार को सुबह में स्कूल न जाकर राजकमल चौराहे पर साइकिल रखकर अपने दोस्तों के साथ घूमने निकल गया। वापस लौटने पर पता चला कि साइकिल चोरी हो गई हंै। ऐसे में परिजनों की डांट-फटकार से बचने उसने खुद के अपहरण की झूठी कहानी रचकर खुद रात 11 बजे घर पहुंचा और अपने माता-पिता के साथ-साथ राजापेठ व कोतवाली पुलिस को भी अपनी मनगढ़ंत कहानी में उलझाए रखा। आखिरकार पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ करने पर छात्र ने खुद अपना अपराध कबूल करते हुए झूठे अपहरण के पीछे के कारण की सच्चाई बताई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को छात्र के अपहरण की घटना सामने पर परिजनो व परिसर के नागरिकों ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत राजापेठ थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, लेकिन घटनास्थल कोतवाली थाना क्षेत्र में आने से पुलिस ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करने की सलाह दी। पश्चात वे कोतवाली थाने पहुंचे। यहां छात्र ने बताया कि सोमवार सुबह 7.30 बजे जब वह स्कूल जा रहा था, तो राजकमल चौक पर उसका अपहरण कर लिया। वह उसे चाैपहिया गाड़ी में बैठाकर ले गए और साइकिल गाड़ी के ऊपर बांध ली और उसके साथ मारपीट की। लेकिन जैसे-तैसे वह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटकर घर पहुंचा। मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्र के परिजनों के साथ परिसरवासी थाने पहुंचे थे। वह भी इस बात का विश्वास दिलाने लगे कि छात्र कभी गलत नहीं बोल सकता है। आखिर पुलिस ने अपने स्टाइल में पूछताछ करने छात्र ने अपने झूठे अपहरण की कहानी और दिनभर हुए घटनाक्रम की जानकारी पुलिस के सामने रखकर अपना गुन्हा कबूल कर लिया। और स्कूल जाने से बचने के लिए रची गई मनगढ़ंत कहानी की असलीयत बता दी।
Created On :   12 Oct 2022 2:30 PM IST