- Home
- /
- जिला महिला सहकारी बैंक को दंपति ने...
जिला महिला सहकारी बैंक को दंपति ने लगाया 15.84 लाख रुपए का चूना
डिजिटल डेस्क, अमरावती। अचलपुर के जिला महिला सहकारी बैंक की संपत्ति को शेंडे दंपति ने अन्य व्यक्ति को बेच दिया। जिससे बैंक के साथ 15 लाख 84 हजार रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आते ही ऋषिकेश भामोदकर की शिकायत पर पति-पत्नी के खिलाफ अचलपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी अनुसार परतवाडा के समर्थ कालोनी निवासी प्रदीप शेंडे व नीता शेंडे ने अचलपुर के जिला महिला सहकारी बैंक की संपत्ति मालूम रहने के पश्चात दोनो पति-पत्नी ने वह संपत्ति गत माह 11 अक्टूबर को अन्य व्यक्ति को बेच दी। लेकिन जब यह मामला बैंक के अधिकारी ऋषिकेश संतोष भामोदकर को पता चला तो उन्होंने मामले की जांच की। तब इस बात का खुलासा हुआ कि शेंडे दंपति ने जिला महिला सहकारी बैंक को उनकी संपत्ति बेचकर 15 लाख 84 हजार रुपए से चूना लगाया है। जिसके बाद मंगलवार को ऋषिकेश भामोदकर ने अचलपुर थाने में पहुंच शिकायत की। पुलिस ने प्रदीप शेंडे व नीता शेंडे के खिलाफ धारा 420, 406, 407, 408, 471, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Created On :   24 Nov 2022 1:58 PM IST