ठेकेदार ने निकाली हेैण्डपम्प की सामग्री, नल से जल योजना का भी नही हुआ काम 

The contractor took out the material of the hand pump, even the water scheme from the tap was not done
ठेकेदार ने निकाली हेैण्डपम्प की सामग्री, नल से जल योजना का भी नही हुआ काम 
जल जीवन मिशन ठेकेदार ने निकाली हेैण्डपम्प की सामग्री, नल से जल योजना का भी नही हुआ काम 

डिजिटल डेस्क बृजपुर नि.प्र.। जिले के सभी स्कूलो एवं आंगनबाडी केन्द्रों में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत नल से जल की व्यवस्था के कार्याे में ठेकेदारों के मनमानी और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते लाखों करोड़ों रूपये खर्च होने के बाद भी स्कूलों एवं आंगनबाडी केन्द्रो में पेयजल व्यवस्था ठप्प पडी हुई है। पन्ना विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बिलखुरा स्थित प्राथमिक शाला ठाकुरन टोला एवं आंगनबाडी केन्द्र ठाकुरन टोला में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल से जल की व्यवस्था कार्य ठेकेदार द्वारा नहीं करवाया गया बल्कि प्राथमिक शाला में जो हैण्डपम्प बच्चों के पेयजल व्यवस्था को लेकर लगा था उसकी सामग्री निकालने के बाद काम करवाने के लिए एक साल बाद भी नही पहँुुचा है।

संस्था की प्रधान अध्यापक श्रीमती रीना पाल द्वारा बताया गया कि एक साल पूर्व विद्यालय और आंगनबाडी केन्द्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की व्यवस्था के लिए ठेकेदार द्वारा विद्यालय में लगे हेैण्डपम्प की सामग्री निकालकर उसमें बोर डालकर नल जल व्यवस्था का काम शुरू किया गया। हैण्डपम्प में पानी की मात्रा कम होने की वजह से हमारे द्वारा तथा ग्रामीणों के द्वारा पानी के लिए नया बोर करने की मांग की गई। जिस पर ठेकेदार नाराज हो गया और नल जल योजना का कार्य बंद करने के बाद चला गया है। हैण्डपम्प की सामग्री भी निकालकर ले जाने की वजह से पिछले एक साल से हैण्डपम्प बंद पड हुआ है इस संबंध हमारे द्वारा अधिकारियों जानकारी दी चुकी है किन्तु हैण्डपम्प को चालू करने का काम भी नही किया गया है नल से जल व्यवस्था के लिए स्कूलों एवं आंगनबाडी केन्द्रों में कोई काम नहीं कराया गया। बच्चों तथा स्टाफ के लिए पानी की समस्या हो रही है।

Created On :   3 Nov 2022 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story