- Home
- /
- टिर्री नदी में निर्माणाधीन रपटे का...
टिर्री नदी में निर्माणाधीन रपटे का निर्माण कार्य अपूर्ण
डिजिटल डेस्क सलेहा नि.प्र.। सलेहा के समीपस्थ ग्राम पंचायत कुलगवां-मडैयन अंतर्गत प्रसिद्ध तीर्थ स्थल अगस्त मुनि आश्रम श्रीरामपथ गमन मार्ग में स्थित टिर्री नदी पर रपटे के निर्माण कार्य के लिए शासन द्वारा 99 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी। जिसको लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा द्वारा 21 जनवरी को भूमिपूजन भी किया गया था और कहा गया था कि अति शीघ्र यहां पर बिल्हा पहुंच मार्ग से सिद्धनाथ को जोडऩे के लिए पक्की सडक़ का निर्माण एवं रपटे का निर्माण कार्य शीघ्र होगा एवं सिद्धनाथ को तीर्थ क्षेत्र बनाने के लिए पर्यटन विभाग से इसे जोड़ा जाएगा। जिससे बाहर से आने वाले धर्म प्रेमी एवं सैलानियों के लिए यह क्षेत्र तीर्थ क्षेत्र बनकर तैयार होगा लेकिन विगत एक वर्ष बीत जाने के बावजूद भी अगस्त मुनि आश्रम को जोडऩे वाली नदी पर रपटे का निर्माण कर पूर्ण नहीं किया गया। स्थानीय निवासियों द्वारा बताया गया कि विगत ०6 माह पहले निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया था लेकिन नाम मात्र का ही कार्य किया गया है।
ठेकेदार एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के चलते यह कार्य विगत माहों से अपूर्ण पड़ा हुआ है जिसकी सुध न तो जिला प्रशासन द्वारा ली गई और न ही निमार्ण एजेंसी द्वारा इस ओर ध्यान दिया गया। प्रशासन ने राशि को स्वीकृति प्रदान कर दी लेकिन उसका निरीक्षण नहीं किया गया कि निर्माण कार्य कराया भी जा रहा है अथवा नहीं। ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन से मांग की गई है कि प्रसिद्ध तीर्थ स्थल अगस्त मुनि श्रीरामपथ गमन तीर्थ क्षेत्र में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। आने वाले तीर्थ यात्रियों को मार्ग में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है बरसात के समय नदी में पानी अधिक होने के कारण स्थानीय निवासी एवं तीर्थयात्री नदी के उस पार नहीं पहुंच पाते जिससे बरसात के समय पूरी तरह मार्ग अवरुद्ध रहता है। जिला प्रशासन को चाहिए कि एक ओर जहां भारी-भरकम राशि स्वीकृत की गई है उस राशि से अतिशीघ्र रपटे का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाए जिससे बरसात आने के पहले सडक़ एवं रपटे का निर्माण कार्य पूर्ण हो सके।
इनका कहना है
अगस्त मुनि आश्रम पर कुछ समय पहले थोड़ा सा कार्य प्रारंभ किया गया था लेकिन वह बंद पड़ा है किस वजह से कार्य बंद है इसकी जानकारी से कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ को अवगत कराऊंगा और जो भी कार्य हुआ है उसकी जांच कराई जाएगी।
परमानंद शर्मा
अध्यक्ष जनपद पंचायत गुनौर
Created On :   16 Dec 2022 4:37 PM IST