किसानों को समय पर नहीं दिया कनेक्शन, लगा 51 हजार रु. का जुर्माना

The connection was not given to the farmers on time, 51 thousand rupees were charged. fine of
किसानों को समय पर नहीं दिया कनेक्शन, लगा 51 हजार रु. का जुर्माना
गड़चिरोली किसानों को समय पर नहीं दिया कनेक्शन, लगा 51 हजार रु. का जुर्माना

डिजिटल डेस्क, कोरची (गड़चिरोली)।  बिजली वितरण कंपनी के कोरची स्थित उपविभागीय कार्यालय में सहायक अभियंता पद पर कार्यरत प्रफुल्ल कुलसंगे को किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करना महंगा पड़ गया है। डिमांड की राशि विभाग में अदा करने के बाद भी किसानों को बिजली के कनेक्शन नहीं दिये जाने से विभागीय जांच के बाद अधिकारियों ने सहायक अभियंता कुलसंगे पर 51 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। अन्याय, अत्याचार, भ्रष्टाचार विरोधी समिति के पदाधिकारियों द्वारा सहायक अभियंता कुलसंगे के खिलाफ हाल ही में बेमियादी अनशन किया गया था। साथ ही उनके द्वारा किए गए कार्यों की जांच करने की मांग भी की थी। इसी अनशन के कारण विभागीय जांच के बाद उन पर जुर्माने की कार्रवाई की गयी। विभाग की इस कार्रवाई से कार्यों में कोताही बरतने वाले अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों में अब हड़कंप मच गया है।

बता दें कि, समिति के तहसील अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, तहसील सचिव शाम यादव, संगठक अभिजीत निंबेकार ने हाल ही में कुलसंगे के कार्यों की जांच की मांग को लेकर बेमियादी अनशन शुरू किया था। समिति के सदस्यों का आरोप था कि, कुलसंगे द्वारा कार्यों में कोताही बरती जा रहीं है। तहसील के जरूरतमंद किसानों ने बिजली कनेक्शन के लिए डिमांड राशि अदा की थी। लेकिन कुलसंगे द्वारा अपने मनमर्जी के हिसाब से बिजली के कनेक्शन बांटे गये। जिन किसानों  ने डिमांड अदा नहीं किया ऐसे किसानों के खेतों में भी बिजली जोड़ी गयी। उनके द्वारा किये गये कार्यों  की जांच कर कार्रवाई की मांग को लेकर 4 जून से समिति के सदस्यों ने पुन: बेमियादी अनशन की चेतावनी जारी की थी। इस आशय का पत्र बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपा गया था। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच कर 31 मई को सहायक अभियंता कुलसंगे के खिलाफ कार्रवाई का पत्र जारी किया है। कार्यों में कोताही बरतने का आरोप लगाकर उन पर 51 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। गड़चिरोली मंडल के प्रभारी अधीक्षक अभियंता आर. के. गाडगे ने इस आशय का पत्र जारी किया है। डिमांड अदा करने वाले किसानों को तत्काल बिजली कनेक्शन देने की मांग समिति के तहसील अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने की है।

Created On :   2 Jun 2022 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story