कलेक्टर ने फरसाबहार के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का किया निरीक्षण!

The Collector inspected the Government East Secondary School and English Medium School of Farsabhar!
कलेक्टर ने फरसाबहार के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का किया निरीक्षण!
कलेक्टर ने फरसाबहार के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का किया निरीक्षण!

डिजिटल डेस्क | बच्चों से पढ़ाई के संबंध में जानकारी लेकर शिक्षकों को समय पर पाठ्यक्रम पूर्ण कराने के दिए निर्देश जशपुरनगर 28 फरवरी 2021 कलेक्टर श्री महादेव कावरे द्वारा विगत् दिवस विकासखण्ड फरसाबहार के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, एवं शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री बालाजीराव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के एस मंडावी, अनुविभागीय अधिकारी फरसाबहार श्री चेतन साहू, जिला परियोजना समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन विनोद कुमार पैंकरा, सीईओ जनपद पंचायत फरसाबहार श्री ए.सी. कछवाहा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने विद्यालय में संचालित मोहल्ला क्लास कक्षाओं का निरीक्षण कर बच्चों से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने शिक्षकों को बच्चों का पाठ्यक्रम समय पर पूर्ण कराने की हिदायत दी। उन्होंने शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का जायजा ले कर बच्चों से पढ़ाई के सम्बंध में जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने विद्यालय भवनों का भी निरीक्षण किया एवं भवन की साफ सफाई, रंग रोगन, सहित आवश्यक मरम्मत लायक कार्यों को पूरा कराने के निर्देश दिए।

Created On :   1 March 2021 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story