- Home
- /
- राहुल गांधी के साथ नाइट क्लब में ...
राहुल गांधी के साथ नाइट क्लब में नजर आने वाली महिला कौन थी? हनीट्रेप के आरोप झेल चुकी चीनी राजदूत के होने का शक!
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी नेपाल यात्रा पर है। काठमांडू के एक नाइट क्लब में पार्टी करते हुए राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। वीडियो के सोशल मीडिया में आने से देश में राजनैतिक तूफान खड़ा हो गया है। जिसकी मुख्य वजह है वीडियो में दिखाई दे रही एक युवती जिसके साथ राहुल गांधी बात करते हुए नजर आ रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह युवती नेपाल में चीन की राजदूत होउ यांकी है। बता दें होउ यांकी चीनी राजनायिक हैं। जो साल 2018 से नेपाल में बतौर राजदूत कार्यरत हैं। वीडियो के आने के बाद से ही राहुल गांधी पर बीजेपी ने सवाल खड़े कर दिए हैं।
चीनी राजदूत के दीवाने थे नेपाल के पूर्व पीएम
राहुल गांधी के साथ नाइट क्लब में शामिल जिस युवती को लेकर कयास लगाए जा रहे है। उस चीनी राजदूत की खूबसूरती के नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी ओली कायल थे। यह चीनी राजदूत केवल खूबसूरत ही नहीं बल्कि शातिर भी मानी जाती है। इसलिए होउ यांकी को शातिर लेडी भी माना जाता है। इसके साथ ही हनी ट्रेप लेडी भी कहते है। होउ यांकी पर ही नेपाल के पूर्व पीएम केपी ओली को हनी ट्रेप मामले में फंसाने का आरोप लगा था।
पॉलिटिक्स गेम खेलने में है माहिर
बता दें भारत और नेपाल को लेकर कहा जाता रहा है कि दोनों ही देश भाई-भाई देश हैं। लेकिन कुछ समय पहले नेपाल चीनी लालच में आ गया था जिससे दोनों देशों के बीच रिश्तों में खटास आ गयी थी। दोनों देश के बीच आई दूरियों की मुख्य वजह चीन की राजदूत होउ यांकी को ही माना जाता है। होउ यांकी पहले पाकिस्तान की राजदूत भी रह चुकी है। यांकी एक शातिर कूटनीतिज्ञ है, वह दक्षिण एशिया मामलों में डिप्टी डायरेक्टर जनरल और लॉस एंजलिस में चीन की कॉन्सुलेट जनरल भी रही चुकी हैं।
यांकी पर आरोप हैं कि उसने सुनियोजित तरीके से चीन के ईशारों पर पॉलिटिक्स गेम में नेपाल को फंसाया था। नेपाल अब खुद ही आर्थिक संकट में फंस गया है। जानकार यह मानते हैं कि होउ यांकी के उकसाने पर ही नेपाल ने लिंपुयाधारा कालापानी और लिपुलेख को अपने नक्शे में दर्शाया था।
Created On :   3 May 2022 5:52 PM IST