आरक्षण मसले पर मुख्यमंत्री ने जताई नाराजगी भाजपा की कठपुतली बन गए राजभवन के अफसर : बघेल

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
छत्तीसगढ़ आरक्षण मसले पर मुख्यमंत्री ने जताई नाराजगी भाजपा की कठपुतली बन गए राजभवन के अफसर : बघेल

डिजिटल डेस्क, रायपुर। राज्यपाल द्वारा दो सप्ताह बाद भी आरक्षण के विधानसभा से पारित प्रस्ताव पर हस्ताक्षर नहीं किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी जतार्ई है। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि राज्यपाल की ओर से पहले कहा गया था कि वो फौरन हस्ताक्षर करेंगी। अब स्टैंड बदला जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि विधानसभा से पारित किए जाने के बाद भी प्रस्ताव पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

राजभवन की ओर से विभागों से किए जा रहे सवालों पर बघेल ने कहा- उन्हें वो अधिकार ही नहीं। राजभवन के विधिक सलाहकार हैं, गलत सलाह दे रहे हैं । उन्होंने ने तीखे अंदाज में कहा- विधानसभा से पारित होने के बाद किसी विभाग से जानकारी नहीं ली जाती। भाजपा के लोगों के इशारों पर राजभवन का खेल हो रहा है। राज्यपाल की ओर से स्टैंड बदलता जा रहा है।

Created On :   16 Dec 2022 10:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story